चुनाव की घोषणा होते ही प्रचार पर डंडा: Meerut में उतारे गए नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर, होर्डिंग, आदर्श आचार संहिता लागू

चुनाव की घोषणा होते ही प्रचार पर डंडा: Meerut में उतारे गए नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर, होर्डिंग, आदर्श आचार संहिता लागू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान होते ही नेताओं के होर्डिंग, बैनर पर डंडा चलना शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के यूपी में सात चरणों में मतदान की घोषणा करते ही पुलिस, प्रशासन और निगम की टीमों ने शहर में जाकर नेताओं के होर्डिंग, बैनर उतारने शुरू कर दिए। आयोग की ओर से अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में टीमों ने पहुंचकर सभी दलों के नेताओं की तस्वीरें लगे पोस्टर, बैनर उतारे, दीवारों पर लिखी प्रचार सामग्री पर पेंट करवा दिया।

meerut

मेरठ में उतारे जाते नेताओं के होर्डिग बैनर

पश्चिमी यूपी से है चुनाव की शुरूआत

मेरठ सहित आस पास के सभी जिलों में पहले दो चरणों में चुनाव होगा। मेरठ की सातों सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव होना है। चुनाव की तारीख आते ही जिला प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए प्रचार सामग्री को हटाना शुरू कर दिया। साथ ही बूथों, मतदाता सूची से लेकर मतदान केंद्रों, ईवीएम मशीनों से जुड़ी तमाम तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

जानें आदर्श आचार संहिता

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आदर्श आचार संहिता कहते हैं। चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है। इसके नियम तोड़ने पर आयोग कार्रवाई कर सकता है।

आचार संहिता के इन नियमों का करना होगा पालन

  • . किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले सार्वजनिक धन का इस्तेमाल नहीं होगा।
  • . सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगला का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।
  • . किसी भी तरह की सरकारी घोषणा नहीं होगी। लोकार्पण और शिलान्यास नहीं होंगे।
  • . राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी।
  • . किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे।

रैली-जनसभा करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

  • . न रोड शो, न ही बाइक शो होगा।
  • . नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी।
  • . डोर टू डोर कैंपेन में 5 लोगों को इजाजत।
  • . रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी।
  • . वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया गया है।
  • . यूपी में 90 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
  • . पोलिंग अधिकारियों को दिया जाएगा बूस्टर डोज
  • . यूपी में 29 फीसदी लोग पहली बार करेंगे वोटिंग।
  • . हर बूथ पर मास्क और सेनेटाइजर का इंतजाम।

 

खबरें और भी हैं…

Mumbai Coronavirus Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बरकरार, आज फिर 20 हज़ार से ज्यादा केस आए, 5 की मौत

UKPSC Recruitment 2022:​ Uttarakhand में 13 सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, 20 जनवरी तक करें आवेदन

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button