Rahul Gandhi ne Sikhaye Ladakiyon ko Marshal Arts ekido ke gur, Kahi ye Baat

0
Rahul-Gandhi-ne-Sikhaye-Ladakiyon-ko-Marshal-Arts

Rahul Gandhi ne Sikhaye Ladakiyon ko Marshal Arts ekido ke gur, Kahi ye Baat

राहुल गांधी ने सिखाए लड़कियों को मार्शल आर्ट्स एकिडो के गुर, कही ये बात

कोच्चि(केरल):कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं, लेकिन वे नहीं जानती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है. यहां स्वायत्त संस्थान, सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में ‘मार्शल आर्ट’ की एक बुनियादी जानकारी दी.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आपको एक राज की बात बताता हूं, जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे. वे आपको ठग रहे हैं. महिलाएं नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कहां से आती हैं. और यह सशक्तिकरण का मूल तत्व है.’’

कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक जब एक छात्रा ने वायनाड से सांसद (राहुल गांधी) को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्म रक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट’  एकिडो के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं.

राहुल ने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट’ की कुछ तकनीक प्रदर्शित करने के बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता जो आप करना चाहती हैं.

राहुल ने कहा, ‘‘यह आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा. ’’ कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.

राहुल ने महिलाओं से कहा कि उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे कम ताकतवर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको इस बारे में सहमत करने की कोशिश करेगा कि आप कम ताकतवर हैं. यह नहीं मानिए.’’ हालांकि, उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्तियों का दुरूपयोग नहीं करने की भी सलाह दी. राहुल ने आगाह करते हुए कहा, ‘‘जब आप यह महसूस कर लेंगी कि आप कहीं अधिक ताकतवर हैं, तब इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति भी आएगी.’’

Source link
Source link

महिला सांसद का दावा- शिवसेना के MP ने धमकी देते हुए कहा ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं…’

Bank Holidays March 2021: Settle the bank’s work this week, otherwise difficulties may arise

Deshmukh ke Isteephe par Adee BJP

Delhi me LG को ज़्यादा शक्तियां देने वाला बिल लोकसभा में पारित, BJP, AAP और कांग्रेस के सांसदों ने कही ये बात

Nihango Ne Police Par Kiya Talwaar Se War

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here