Rakesh Jhunjhunwala का 86 रुपये का ये पसंदीदा स्टाॅक कराएगा मोटी कमाई, जानिए क्या है वजह?
बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala(राकेश झुनझुनवाला) ने अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में फेडरल बैंक (Federal Bank) में अपनी हिस्सेदारी लगभग 0.40 प्रतिशत बढ़ा दी, जिससे उनके पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 75 लाख शेयर जुड़ गए. हालांकि, पिछले छह महीनों से ये बैंकिंग शेयर 70 रुपये से 90 रुपये के दायरे में बना हुआ है और अपने शेयरधारकों को ज्यादा रिटर्न (Stock return) नहीं दिया है.
इसके बावजूद फेडरल बैंक (Bank stock) की जुलाई 2021 की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक बिग बुल ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा कायम रखा है और फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बना कर रखा. वहीं, राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग वाला ये स्टॉक Q2FY22 के मजबूत नंबरों के बाद ऊपर की ओर बढ़ने के संकेत दे रहा है.
तेज उछाल की है संभावना
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेडरल बैंक ने मजबूत कारोबारी मोमेंटम दिखाया है और इसके शेयर आगामी कारोबारी सेशंस में तेज उछाल दे सकते हैं. Angel One की ज्योति रॉय ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि फेडरल बैंक ने Q2FY22 के लिए मजबूत बिजनेस मोमेंटम दिखाया है क्योंकि तिमाही आधार पर इसका एडवांसेस 3.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,37,3091 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- FSSAI Jobs 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल
जानिए क्या है रिपोर्ट?
तिमाही आधार पर डिपॉजिट 2.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,68,743 करोड़ रुपये हो गये हैं जबकि तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 135 बीपीएस सुधरकर 36.16 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा हम बिजनेस मोमेंटम में सुधार के साथ-साथ फेडरल बैंक के लिए एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत में गिरावट की भी उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: मार्केट इंवेस्टमेंट बाजार रिस्क जोखिमों के अधीन है. निवेशक पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करें. newsinside24.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.)
पढ़ें:
Food Mistakes: खाना खाते समय ना करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान
Deepika Padukone को सिद्धार्थ माल्या ने कहा था ‘पागल महिला’, ये थी ब्रेकअप की असली वजह