Rakesh Tikait Attacked: Attack on Rakesh Tikait’s car, accuses BJP
Rakesh Tikait Attacked: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के कई हिस्सों में पंचायत कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि उनकी कार पर अलवर में हमला किया गया. उन्होंने हमले के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है.
भारतीय किसान यूनिनयन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.”
राकेश टिकैत ने कहा, ”गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. बीजेपी के एक विधायक ने लोगों को भेजे थे. हाथापाई की गई. हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. उन्हें चोटें आई है. हमारा आंदोलन नहीं रुकने वाला नहीं है.”
राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें pic.twitter.com/aBN9ej7AXS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
इससे पहले उन्होंने अलवर के हरसोली में आयोजित किसान पंचायत की तस्वीर साझा की थी.
@किसान पंचायत हरसोली अलवर ( राजस्थान ) pic.twitter.com/lhY6A3n7WD
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं (टीकरी, सिंघू और गाजीपुर) पर किसान चार महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर के आंदोलन का नेतृत्व राकेश टिकैत के हाथों में है. टिकैत का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Corona: मंत्री और उनकी पत्नी को घर जाकर कोरोना का टीका लगाने वाला स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड
Good Friday 2021: आज है गुड फ्राइडे, पीएम मोदी ने ट्वीट कर ईसा मसीह के संघर्षों को किया याद
PM मोदी आज तमिलनाडु-केरल में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, 36 घंटे में 5000 किमी का सफर