RCF Apprentice Recruitment: रेलवे इन पदों पर कर रहा है भर्ती, अभी करें आवेदन नहीं तो हो जाएगी देर

RCF Apprentice Recruitment: रेलवे इन पदों पर कर रहा है भर्ती, अभी करें आवेदन नहीं तो हो जाएगी देर

RCF Apprentice Recruitment: रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory) द्वारा अपरेंटिस पदों (Apprentice Posts) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार (Applicant) आरसीएफ (RCF) की आधिकारिक साइट (Official Site) rcf.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं.
पदों के लिए आवेदन (Apply) करने की अंतिम तिथि कल यानि 31 जनवरी है. जिन पात्र अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया गया है, वह तुरंत ही आवेदन करें.  यह भर्ती अभियान सं56 पदों को भरेगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के दौरान, प्रत्येक आवेदक को एक पंजीकरण संख्या (Registration Number) जारी की जाएगी.

 

ये है रिक्ति विवरण

    • फिटर: 4 पद.
    • वेल्डर: 1 पद.
    • मशीनिस्ट: 13 पद.
    • पेंटर: 15 पद.
    • बढ़ई: 3 पद.
    • मैकेनिक: 3 पद.
    • इलेक्ट्रीशियन: 7 पद.
    • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 9 पद.
    • एसी और रेफरी. मैकेनिक: 1 पद.
    • कुल: 56 पद.

 

जरुरी पात्रता मापदंड

अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड (Recognized Board) से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. उम्मीदवार (Applicant) की आयु सीमा (Age Limit) 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

अभ्यर्थी (Applicant) का चयन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर होगा. इस उद्देश्य के लिए मेरिट सूची (Merit List) मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) की जानी है.

Source link

IPL 2022: पाकिस्तान में एक ही टी20 मैच में 3 बल्लेबाजों ने किया धमाका, आईपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली!

Two Wheeler Launches January 2022: जनवरी में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स, माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

 

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker