Realme C20, Realme C21, Realme C25

Realme C20, Realme C21, Realme C25 भारत में 8 अप्रैल को होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन को भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने आज गुरुवार को किया। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा। आपको बता दें, रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था, वहीं रियलमी सी21 और रियलमी सी25 फोन को पिछले महीने क्रमश: मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इस नई रेंज के प्रीमियम विकल्प होने के नाते रियलमी सी25 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी सी21 और रियलमी सी20 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन भारत में 8 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। Realme ने लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए है, वहीं लॉन्च से संबंधित सभी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी सार्वजनिक कर दिया गया है। Flipkart पर भी यह तीनों फोन लिस्ट हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्च के बाद यह फोन खरीद के लिए इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Realme C20, Realme C21, Realme C25 price in India (expected)

रियलमी सी20, रियलमी सी21 और रियलमी सी25 इन तीनों स्मार्टफोन की भारतीय कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, जैसे कि हमने बताया यह फोन अन्य मार्केट में दस्तक दे चुके है, जिनसे इनकी भारतीय कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में VND 2,490,000 (लगभग 7,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। वहीं, Realme C21 स्मार्टफोन की कीमत मलेशिया में MYR 499 (लगभग 8,880 रुपये) है। Realme C25 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में IDR 2,299,000 (लगभग 11,600 रुपये) है।

Realme C20 specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलता है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Realme C21 specifications

रियलमी सी20 की तरह रियलमी सी21 डुअल सिम (नैनो) फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में भी 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी21 अपने पिछले वर्ज़न Realme C20 की तुलना में अपग्रेड के साथ आता है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न की तरह। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Realme Narzo 30 इन-डिस्प्ले सेंसर के साथ दे सकता है दस्तक, तस्वीर व स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

Instagram Reels पर अब बना सकेंगे TikTok जैसी Duets वीडियो, रोलआउट हुआ नया फीचर ‘Remix’

Realme C25 specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी25 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। रियलमी सी25 फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Source link

Source link

Mi 11 Ultra को मिला बेस्ट कैमरा फोन का खिताब, इस फोन को पछाड़ बना नंबर 1

90Hz डिस्प्ले के साथ Realme V13 5G फोन लॉन्च, ये हैं कीमत और खासियतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here