Realme GT Neo

64MP कैमरे के साथ Realme GT Neo फोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme GT Neo स्मार्टफोन को चीन में Realme GT सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है, इससे पहले कंपनी ने Realme GT 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। रियलमी जीटी नियो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन होल-पंच कटआउट और स्लिम बेजल्स के साथ आता है। रियलमी जीटी नियो में तीन कलर ऑप्शन दिया गए हैं, जबकि रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में भी तीन ही विकल्प है। फोन में हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Realme GT Neo price, availability

Realme GT Neo में तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं, वो हैं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। फोन के बेस वेरिएंट की कीम CNY 1,799 (लगभग 20,100 रुपये) है, जबकि इसके मिड-टायर वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,400 रुपये) है और टॉप-टायर वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,400 रुपये) है। रियलमी जीटी नियो फोन फाइनल फैंटसी, गीक सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया Realme China वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी सेल 8 अप्रैल से शुरू होगी।

फिलहाल, रियलमी जीटी नियो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इसे भारत लेकर आया जाएगा या नहीं, लेकिन कथित तौर पर यह फोन भारत की IMEI database और Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके भारत लॉन्च का इशारा तो मिलता है।

Realme GT Neo specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी नियो फोन भी Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43-इंच का सैमसंग सुपर एमोलेड फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो मौजूद है। वहीं, यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके इसके ARM G77 MC9 जीपीयू दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा है। f/2.3 लेंस, 119 डिग्री Fov व अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.5 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में डुअल मोड 5जी, डुइल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन प्राप्त है। फोन का डायमेंशन 158.5×73.3×8.4mm और भार 179 ग्राम है।

Source link

Source link

Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर Mi Mix Fold ने मारी एंट्री, 108MP कैमरा व 8.01 इंच स्क्रीन से है लैस

Mi Notebook Pro 15 और Mi Notebook Pro 14 इन खूबियों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

1 अप्रैल से मोबाइल बिल, OTT सब्सक्रिप्शन की पेमेंट हो सकती हैं फेल, ये है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here