Redmi Smart TV X 4K HDR सपोर्ट वाली सीरीज़ की सेल आज, कीमत 32,999 रुपये से शुरू

0
Redmi Smart TV X 4K HDR

Redmi Smart TV X 4K HDR सपोर्ट वाली सीरीज़ की सेल आज, कीमत 32,999 रुपये से शुरू

Redmi Smart TV X Series sales start today at Rs 32,999 with 4K HDR support

Redmi Smart TV X सीरीज़ को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है, जो कि Redmi ब्रांड के तहत भारत में पहली स्मार्ट टीवी सीरीज़ है। आज रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ की सेल आखिरकार भारत में शुरू होने जा रही है, जो कि Amazon और Mi.com पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें, कंपनी ने सीरीज़ के तहत तीन स्क्रीन साइज़ टीवी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में उतारा है, जिसमें Redmi Smart TV X50 इंच वेरिएंट, Redmi Smart TV X55 इंच वेरिएंट और Redmi Smart TV X65 इंच वेरिएंट शामिल है। यह तीनों ही वेरिएंट में 4K HDR LED स्क्रीन मिलती है।

Redmi Smart TV X Series price in India, sale

जैसे कि हमने बताया Redmi Smart TV X सीरीज़ को तीन स्क्रीन साइज़ में पेश किया गया है, जिसमें Redmi Smart TV X50 इंच वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि Redmi Smart TV X55 इंच वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है और 65 इं का वेरिएंट 57,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। यह सभी टीवी 4K HDR LED मॉडल्स हैं, और साइज़ के अलावा इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक जैसे ही हैं। इच्छुक ग्राहक इन टीवी को आज 26 मार्च दोपहर 12 बजे से  Amazon और Mi.com वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन्हें Mi Home और Mi Studio offline स्टोर्स के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा।

Redmi Smart TV X Series specifications, features

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ में इस कीमत के तहत प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए है, जिसमें खासतौर पर हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट के लिए डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10 प्लस फोर्मेट सपोर्ट मौजूद है। टीवी में रियलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन भी फीचर किए गए हैं, जो कि इम्प्रूव्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसमें विभिन्न साउंड सपोर्ट भी दिए गए हैं, जिसमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमोस पास-ओवर eARC और डीटीएस वर्चुअल: एक्स शामिल हैं।

यह टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर के साथ काम करता है। शाओमी के अन्य टीवी की तरह रेडमी टीवी एक्स सीरीज़ PatchWall UI पर काम करती है, जो कि शाओमी का कॉन्टेंट-फोकस्ड, क्यूरेटेड यूजर इंटरफेस है जो इसके Mi TV रेंज पर काफी लोकप्रिय है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और रेडमी टीवी रेंज कंपनी का पहला उत्पाद है, जिसके पास टीवी में loT प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए Mi Home app मौजूद है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, ऐप्स और डाटा के लिए 16 जीबी स्टोरेज और बेहतर गेमिंग प्रफोर्मेंस के लिए ऑटो लो-लैटेंसी मोड (ALLM) शामिल है। टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ एक eARC, दो यूएसबी पोट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल और 3.5mm ऑडियो कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है।

Source link

Source link

PUBG Mobile Banned in India, फिर भी पार किया 1 अरब डाउनलोड्स का आंकड़ा

Vivo X60 Pro+ Vivo X60 Pro Vivo X60 भारत में 12GB तक रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Holi offer: buy iPhone 11 for just Rs 41,900

  • TAGS
  • android tv
  • android tv 10
  • patchwall
  • redmi
  • redmi smart tv
  • redmi smart tv x series
  • redmi smart tv x series features
  • redmi smart tv x series price
  • redmi smart tv x series specifications
  • redmi smart tv x50
  • redmi smart tv x55
  • redmi smart tv x65
  • xiaomi
  • रेडमी
  • रेडमी स्मार्ट टीवी
  • रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़
  • रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स50
  • रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स55
  • रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स65
  • शाओमी
Previous articleUPSC NDA 1 Admit Card 2021: यूपीएससी ने एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleRealme GT Neo फाइनल फैंटसी कलर और 64MP कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here