4 बैक कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा Samsung Galaxy A53 5G फोन
Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन से जुड़ी जानकारियां अभी से ही सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन का कथित फर्स्ट लुक देखने को मिला है, जिसमें फोन के डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है। बता दें, यह फोन Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया था कि आगामी फोन का प्राइमरी कैमरा अपने पुराने वर्ज़न के समान होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था।
Digit की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर @OnLeaks की साझेदारी में आगामी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के कथित 360 डिग्री 5K रेंडर्स साझा किए गए हैं। इन रेंडर्स में देखा जा सकता है कि यह फोन दिखने में कैसा होगा। रेंडर्स में सैमसंग गैलेक्सी ए53 फोन अपने पुराने वर्ज़न Samsung Galaxy A52 के समान ही दिख रहा है। हालांकि, तुलना की बात करें, तो इन कथित रेंडर्स में Samsung Galaxy A52 फोन थोड़ा पतला दिखा है। इसके अलावा, फोन का बैक पैनल भी फ्लैट है। साथ ही फोन के किनारे भी शार्प नहीं बल्कि घुमावदार है।
Samsung Galaxy A53 5G फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। हालांकि, पिछले मॉडल कैमरा बम्प डिज़ाइन के साथ आया था, लेकिन नया फोन हल्के कैमरा बम्प डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी डिस्प्ले में होल-पंच नॉच कटआउट दिया जा सकता है।
जैसे कि हमने बताया पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि गैलेक्सी ए53 फोन में अपने पिछले वर्ज़न के समान प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। ऐसे में इस फोन का प्राइमरी कैमरा भी 64 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है।
गौरतलब है कि सैमसंग A सीरीज़ में कंपनी अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करती है, Samsung Galaxy A53 5G फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश नमुमकिन प्रतीत होता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी ए53 फोन भी 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है।
COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटों में Corona के 10,126 नए मामले आए सामने