Samsung Galaxy M42 5G support page

Samsung Galaxy M42 5G का सपोर्ट पेज हुआ लाइव, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy M42 5G फोन का इंडिया सपोर्ट पेज Samsung वेबसाइट पर लाइव हुआ है, जिससे इस फोन के भारत लॉन्च की ओर संकेत मिलते हैं। हालांकि, इस पेज के माध्यम से स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं होती है और न ही इसकी लॉन्च तारीख की जानकारी सामने आई है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी एम62 5जी फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इस स्मार्टफोन में क्या कुछ स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस वेबसाइट में Bureau of Indian Standards (BIS), Wi-Fi Alliance और Bluetooth SIG आदि शामिल हैं।

Samsung India वेबसाइट पर लाइव हुए सपोर्ट पेज पर फोन मॉडल नंबर SM-M426B/DS के साथ लिस्ट है। इस मॉडल नंबर को Galaxy M42 5G से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, क्योंकि यह मॉडल नंबर इससे पहले भी BIS सर्टिफिकेशन पर भी लिस्ट हो चुका है। BIS सर्टिफिकेशन के अलावा, गैलेक्सी एम42 5जी फोन कुछ समय पहले Wi-Fi Alliance और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।

पिछले साल इस मॉडल नंबर को 3C और DEKRA सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 128 जीबी और 6,000 एमएएच की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। गैलेक्सी एम42 5जी के अन्य स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी फिलहाल अनजान है।

जहां हम सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन से संबंधित जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं संभावना है कि Galaxy A42 5G फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Samsung अपने मिड रेंज पोटफॉलियो में कई नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है।

गौरतलब है कि Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की F सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसकी शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में Galaxy F41 के साथ हुई थी। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के साथ पेश किया गया था।

Source link

Source link

Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite 5G Phone Mi Band 6 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco X3 Pro फोन आज होगा भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम

iPhone में HEIC फोटोज़ को JPG फोर्मेट में कैसे बदलें? ये रहा तरीका…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here