Siddharthnagar…नागरिक सीधे देंगे आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी: सभावार बनाए गए हैं कंट्रोल रूम, DM बोलें- बनाएं वीडियो और फोटो भेंजे सीधे शिकायत प्रकोष्ठ को
Siddharthnagar…नागरिक सीधे देंगे आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी: सभावार बनाए गए हैं कंट्रोल रूम, डीएम बोलें- बनाएं वीडियो और फोटो भेंजे सीधे शिकायत प्रकोष्ठ को
Siddharthnagar के जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। छठे चरण में यहां चुनाव होंगे। यदि कहीं आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है तो उसकी वीडियो या फोटो बनाकर सीधे कोई भी व्यक्ति शिकायत प्रकोष्ठ को भेज सकता है। इसके लिए सभावार कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं।
210 नए मतदान स्थल बनाए जाएंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार बिना अपने रिटर्निंग अफसर के अनुमति के बिना किसी प्रकार का आयोजन नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को नामांकन, 3 मार्च को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी। इस बार 210 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 2458 मतदेय स्थल और 1615 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
छठे चरण में होगा चुनाव
पांच जनवरी को अंतिम प्रकाशन के समय पांचों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 60122 मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं। 23172 युवा मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है। कुल 1929031 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल है। 493 क्रिटिकल बूथ हैं। वलनरेबल बूथ 106 चिंहित किये गए हैं।
जनपद में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जन सुनवाई पर कोई रोक नहीं है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जिला बार्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 बैरियर लगाए गए हैं। जहां वाहनों की सघन चेकिंग होगी। कोविड के नियमों का पालन करना सबके लिए जरूरी होगा। बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लग सकता है।