Delhi COVID-19 Updates: दिल्ली में 6 महीने बाद आए Corona के इतने केस, Omicron के खतरे के बीच मामलों में तेज़ी
Delhi COVID-19 Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में corona (कोरोना) के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 125 केस की पुष्टि हुई है, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 22 जून को कोविड-19 के 134 मामले आए थे.
दिल्ली में अब तक 1442515 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1416789 लोग ठीक हुए और 25102 मरीजों की मौत हो गई. इस समय शहर में 624 एक्टिव मरीज हैं. 16 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. 16 जुलाई को 657 एक्टिव मरीज थे. दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 54 मामलों की पुष्टि हुई है.
Omicron का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर डीडीएमए ने आज ही जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो.
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोना वायरस और इसके ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है.’’
पिछले कुछ दिनों के कोरोना मामले
दिल्ली में मंगलवार को 102, सोमवार को 91, रविवार को 107, शनिवार को 86, शुक्रवार को 69 और गुरुवार को 85 मामले आए थे.
भारत सरकार की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर ऐसे दे रहा था ठगी को अंजाम, Delhi Police ने दो को दबोचा
किसानों पर दर्ज FIR रद्द करेगी पंजाब की Charanjit Singh Channi सरकार, DGP को लिखी गई चिट्ठी