Sonia Gandhi की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज यानी 25 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi के आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक चल रही है. इस बैठक में आगामी संसद सत्र के लिए रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. इस बैठक के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, मानिक टैगोर, रवनीत सिंह बिट्टू, के सुरेश, आनंद शर्मा Sonia Gandhi के आवास पर पहुंचे हैं. वहीं, मनीष तिवारी अपने क्षेत्र से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हैं.
Delhi: Congress leaders AK Antony, Anand Sharma, Mallikarjun Kharge, Adhir Ranjan Chowdhury, KC Venugopal, K Suresh, Ravneet Bittu, Jairam Ramesh arrive at 10 Janpath (party’s interim president Sonia Gandhi’s residence) for a meeting of the party’s Parliament Strategy Group. pic.twitter.com/Mlpj7Gb4bS
— ANI (@ANI) November 25, 2021
पिछली बार की तरह इस बार भी सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. कांग्रेस मोदी सरकार को सदन में घेरने की पूरी कोशिश करेगी और आज इस बैठक में इस पर रणनीति भी बना ली जाएगी. कांग्रेस मोदी सरकार को महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों, खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, कश्मीर में नागरिकों की हत्या, पेगासस जासूसी और कुछ अन्य मुद्दों पर घेर सकती है.
संसद के पिछले सत्र में पेगासस मामले पर विपक्षी पार्टियों की एकता देखने को मिली थी, लेकिन कांग्रेस के लिए इस बार सबसे बड़ी मुश्किल तृणमूल कांग्रेस खड़ा कर सकती है. ममता बनर्जी के रवैये से साफ संकेत मिल रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस संसद में खुद को विपक्ष की अगुवा के रूप में पेश करने की कोशिश कर सकती है. बता दें कि ममता बनर्जी आज यानी 25 नवंबर तक दिल्ली दौरे पर थीं. ममता ने कीर्ति आजाद और अशोक तंवर जैसे कांग्रेसी नेताओं को तृणमूल में शामिल भी करवाया है. वहीं, संसद में मोदी सरकार को घेरने की विपक्षी रणनीति पर चर्चा के लिए वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान Sonia Gandhi से मुलाकात नहीं की.
IND vs NZ Test Series 2021: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाने के बाद कहा- मुझसे हुई बड़ी गलती, बताई यह वजह
Rajinikanth की फिल्म ‘Annaatthe’ ने तमिलनाडु में कमाए 150 करोड़, टोटल कलेक्शन हुआ 200 के पार