KBC 13 में पहुंचे सोनू सूद और कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे क्विज, सेट से तस्वीरें वायरल
KBC 13: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) में हर शुक्रवार को सेलिब्रिटी को बतौर गेस्ट बुलाया जाता है. इस एपिसोड को ‘शानदार शुक्रवार’ का नाम दिया गया है. अबतक इस सीजन में कई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर शो में हिस्सा ले चुके हैं. ‘केबीसी 13’ (KBC13) के आने वाले एपिसोड में दो बेहद लोकप्रिय सितारे नजर आने वाले हैं. दोनों ही स्टार्स क्विज शो के लिए शूटिंग कर रहे हैं, ये एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा हैं.
कोरोना महामारी के दौरान मसीहा के नाम से लोकप्रिय हुए सोनू सूद और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक साथ देखना वाकई दर्शकों के लिए रोमांचकारी होगा. शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में सोनू सूद नीले रंग के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं ब्लैक फॉर्मल्स में कपिल भी सोनू को टक्कर दे रहे हैं. आपको बता दें कि सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी म्यूजिक टीम ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि पूरी टीम ब्लैक कलर के सूट में ही नजर आ रही है.
कपिल अपनी म्यूजिक टीम के साथ केबीसी13 के सेट पर पहुंचे (फोटो साभार twittter/@justakapilian)
कोविड-19 महामारी के दौरान सोनू सूद सबसे चर्चित हस्तियों में से एक रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित रूप से उनके घर पहुंचाया था. आज भी सोनू सूद के घर के आगे लोगों की भीड़ लगी रहती है. जहां तक हो सकता है सोनू, लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं. यही वजह कि लोग उन्हें मसीहा के नाम से पुकारने लगे.
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित हस्तियों में से एक कपिल, फिलहाल ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं. उनके शो को भी लोग अपना भरपूर प्यार देते हैं. सोनू सूद और अमिताभ बच्चन भी कपिल के शो पर जा चुके हैं.
अबतक राजकुमार राव-कृति सेनन, दीपिका पादुकोण-फराह खान, पकंज त्रिपाठी- प्रतीक गांधी और सुनील शेट्टी-जैकी श्राफ जैसे बॉलीवुड स्टार्स जोड़ी के तौर पर ‘शानदार शुक्रवार’ का हिस्सा बन चुके हैं. इस शुक्रवार को कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी नजर आने वाले हैं.
Rohit Sharma की ताजपोशी जल्द, अगले हफ्ते हो सकता है भारत का कप्तान बनाने का ऐलान: रिपोर्ट