Sonu Sood अपने शहर Moga की बेटियों को देंगे 1000 साइकिल, बहन मालविका भी दे रहीं साथ
Sonu Sood अपने शहर Moga की बेटियों को देंगे 1000 साइकिल, बहन मालविका भी दे रहीं साथ
Sonu Sood Help: एक बार फिर कोविड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में मसीहा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के पहले फेज से ही लोगों की मदद करने वाले सोनू ने नए साल की शुरुआत पर ही लोगों को एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि वह हमेशा हिंदुस्तानियों के साथ हैं. परेशानी में फंसे लोगों ने जब भी सोनू से मदद मांगी है एक्टर ने कभी किसी को निराश नहीं किया है.
स्कूली छात्राओं को साइकिल देंगे सोनू सूद
सोनू सूद बच्चों खासकर लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी मदद करते रहे हैं. एक बार फिर सोनू अपने शहर Moga की बेटियों के लिए खास पहल शुरू करने जा रहे हैं. ‘मोगा दी धी’ के नाम से स्कूली छात्राओं की मदद करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू अपनी बहन मालविका सूद सच्चर के साथ मिलकर 1 हजार स्कूली छात्राओं को साइकिल बाटेंगे.
Moga और आस-पास के 40-45 गावों की छात्राओं को इस अभियान के तहत साइकिल मिलेगा. बता दें कि सोनू की बहन मालविका चैरिटी फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं. हर किसी के लिए अपना शहर सबसे प्यारा होता है. सोनू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने शहर मोगा के मंदिर के बाहर की तस्वीर शेयर करके पुराने दिनों को याद किया है.
(फोटो साभार: sonu_sood/Instagram)
8वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को मदद
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ठंड में स्कूली बच्चों के लिए घर से लंबी दूर सफर करके स्कूल जाना बेहद मुश्किल भरा होता है. इसलिए सोनू सूद ने अपने होमटाउन के 8वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल देंगे ताकि बिना किसी मुश्किल के स्कूल आ-जा सकें.
सोनू सूद फिर मदद के लिए आए आगे. (फोटो साभार: sonu_sood/Instagram)
नए साल के मौके पर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सबको बताया था कि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच साथ हैं. सोनू ने लिखा था कि कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाए, ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है’.