Sooryavanshi Box Office Collection: ‘Sooryavanshi’ आज बनाएगी ये रिकॉर्ड, 4 दिन में कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर Sooryavanshi Box Office Collection(‘सूर्यवंशी’ का बॉक्स ऑफिस) पर धमाल जारी है. फिल्म ने ब्लॉकबस्टर वीकेंड देने बाद चौथे दिन भी अच्छा बिजनेस किया. फिल्म ने पहले वीकेंड में 77.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ‘Sooryavanshi’ के ओपनिंग डे यानी शुक्रवार का बिजनेस 26.29 करोड़ रुपए, शनिवार का 23.85 करोड़ रुपए और रविवार का 26.94 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ था. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 77.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) ने चौथे दिन 14-15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. यानी फिल्म ने अबतक 92 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म आज सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सोमवार को एक वीडियो अनाउंसमेंट में बताया कि ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Worldwide Collection) का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. फिल्म दुनिया के 15 देशों में रिलीज हुई है.
‘Sooryavanshi’ को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म पूरे भारत में 3,000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एक हफ्ते में 120 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. फिल्म को महाराष्ट्र और गुजरात के सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता होने बावजूद फिल्म की यहां से अच्छी कमाई हुई है.
अक्षय कुमार-स्टारर ‘Sooryavanshi, रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ और मल्टी-स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘इटर्नल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद तीनों फिल्मों रिलीज हुई हैं और तीनों को सफलता मिल रही है. इस साल की शुरुआत में ‘बेलबॉटम’, ‘रूही’, ‘मुंबई सागा’ और ‘थलाइवी’ जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं. मार्वल ने भी अपनी फिल्म ‘शांग-ची’ और ‘द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ को भी रिलीज किया था. हालांकि, वे अपने ओपनिंग वीकेंड में 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘Sooryavanshi’ को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं. ‘Sooryavanshi’ मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ से टक्कर ले रही है. फिल्म ‘Sooryavanshi’ और ‘अन्नाथे’ जैसी फिल्मों के बीच ‘इटर्नल्स’ सर्वाइव करने में सफल रही है. तरण आदर्श ने ‘इटर्नल्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट में लिखा है, ‘दो बड़े अपोनेंट के बावजूद मार्वल ने इंडिया में अपनी स्थिति को मजबूत किया है. शुक्रवार- 7.35 करोड़, शनिवार- 5.75 करोड़, रविवार- 6.05 करोड़ रुपये. ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 22.80 करोड़ रुपये.’
पढ़ें:
10 ग्राम सोने के भाव में आज फिर आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ Gold?
निरहुआ के Bhojpuri Song पर Amrapali Dubey ने लगाए ऐसे ठुमके तो एक बोला- ‘इंस्टा में आग लग जाएगी’