नौकरी के साथ शुरू कर दें यह Business, 1 लाख रुपये तक का होगा मुनाफा, मोदी सरकार से मिलेगा 80% लोन
कोरोनाकाल (Corona pandemic) में अगर आपकी इनकम भी प्रभावित हुई है, यानी कमाई में कटौती हुई है. ऐसे में आप घर बैठे अपनी कमाई बढ़ा (extra income) सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा आइडिया (Business idea) दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. जी हां.. हम आपको बता रहे हैं वुडन फर्नीचर के बिजनेस (Wooden Furniture Business) के बारे में. यह बेहद मुनाफे वाला कारोबार (Profitable business) है. इस कारोबार के लिए आप मोदी सरकार से लोन (Business loan) भी ले सकते हैं.
दरअसल, मोदी सरकार अपनी मुद्रा योजना (Mudra scheme) के तहत छोटे कारोबारियों को लोन मुहैया कराती है. ऐसे में 75-80 फीसदी तक बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मिल जाता है. इस स्कीम के तहत आप भी अपना कारोबार शुरू करके कमाई (earn money) कर सकते हैं.
जानें कितना करना है निवेश
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 1.85 लाख रुपये होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Hero में चल रहा है फेस्टिव धमाका! मात्र 6,999 रुपये देकर घर लाए बाइक्स और स्कूटर्स, मिलेगा भारी डिस्काउंट
जानें कितना मिलेगा लोन?
मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इसमें आप फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपये और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Audi Q5 Facelift SUV का मेड इन इंडिया के तहत इस शहर में होगा प्रोडक्शन, जानिए कब होगी लॉन्च
जानें कितनी होगी कमाई?
इस बिजनेस को शुरू करने के बाद से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. सारे खर्च निकालकर आपको 60,000 से 1 लाख रुपये आराम से फायदा होगा.
How to remove wrinkles: ये 5 चीजें खत्म कर देंगी झुर्रियां, समय से पहले नहीं होंगे बूढ़े
Bigg Boss 15: अफसाना की बदतमीजी खान पर बिफरे सलमान खान, बोले- ‘आपकी जुबान के साथ ही…’