Sultanpur में बाहुबली को पूर्व सांसद की चुनौती: सपा प्रत्याशी बोले-इसौली में मिल रहा 98 परसेंट मुस्लिम वोट; सूरमा लगाने के लिए SC वोट किसी को नहीं मिलेगा
Sultanpur में बाहुबली को पूर्व सांसद की चुनौती: सपा प्रत्याशी बोले-इसौली में मिल रहा 98 परसेंट मुस्लिम वोट; सूरमा लगाने के लिए SC वोट किसी को नहीं मिलेगा
Sultanpur: इसौली से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद ताहिर खान ने नाम लिए बिना बाहुबली ब्लॉक प्रमुख व बसपा उम्मीदवार को खुला चैंज किया है। टिकट पाकर सुल्तानपुर पहुंचे ताहिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की डेट में 70 परसेंट ब्राह्मण मुझे वोट दे रहा है।
ब्राम्हण का 70 और क्षत्रिय का 12 परसेंट वोट हमें मिलेगा
ताहिर खान ने आगे कहा कि 15 परसेंट ठाकुर हमें वोट दे रहा है जो हमसे मोहब्बत करता है। 70 परसेंट वैश्य हमें वोट कर रहा है। ताहिर ने चुनाव को जातिगत हवा देते हुए कहा कि मौर्या-पाल, कहार-निषाद और कोहार यह हमारी जो जातियां हैं एससी पासी समाज यह हमको 95 परसेंट वोट दे रहे हैं। इनका सूरमा लगाने के लिए वोट नहीं पाएगा कोई। यह मुझे कॉन्फिडेंस है।
मीडिया से बात करते ताहिर खान
सीटिंग विधायक को बताया परिवार का
पूर्व सांसद ने कहा कि 98 परसेंट मुस्लिम आवाम ताहिर के लिए मजबूती के साथ खड़ी है। जब उनसे सवाल किया गया कि इसौली में मौजूदा विधायक का टिकट काटकर आपको टिकट दिया गया इस पर क्या कहेंगे। तो उन्होंने कहा वो अच्छे हैं और उन्होंने विधायक अबरार अहमद को अपना परिवार बताया।
हम उनकी दुआओं और सबके आशीर्वाद से जिस तरह लाखो वोट से जीतकर लोकसभा में 2004 में गया था वैसे ही जीतूंगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा डेवलप करने का काम किया है।
Railway Vacancy 2022: रेलवे में ढूंढ रहे हैं नौकरी तो यहां चेक करें, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी
Nora Fatehi ने ब्लैक स्वीमसूट में फ्लॉन्ट किया Killer Look, फैंस को दिया वेकेशन पर साथ चलने का ऑफर