Diwali से पहले सराफा बाजार में खरीदारी का सुपर संडे: आगरा के थोक बाजार में चांदी के सिक्कों का 85 फीसद स्टॉक खत्म, इस बार 15 हजार किलो चांदी के सिक्के और बर्तन की बिक्री का अनुमान
Diwali में चार दिन रह गए हैं। ऐसे में त्योहार से पहले आज खरीदारी के लिए अंतिम संडे हैं। सुबह से ही सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ है। Diwali में पूजन के लिए चांदी के सिक्कों का विशेष महत्व है। ऐसे में चांदी की बड़ी मंडी आगरा में इस बार चांदी के सिक्कों की खनक अभी से सुनाई दे रही है। अनुमान के मुताबिक 15 हजार किलो चांदी के सिक्के और गिफ्ट आइटम Diwali पर बिकने की उम्मीद है। रांची, गुवाहटी तक से सिक्कों की डिमांड है।
चांदी के सिक्के का 85 फीसद माल खत्म
Diwali के लिए खरीदरी तेज हो गई है। त्योहार पर सोने-चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग धनतेरस पर भीड़भाड़ से बचने के लिए अभी से अपनी बुकिंग करा रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड चांदी के सिक्के और गिफ्ट आइटम की है। चांदी के सिक्कों और गिफ्ट आइटम के थोक कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में ज्यादा रौनक है। चांदी के सिक्कों की डिमांड सबसे ज्यादा है। थोक बाजार में 85 फीसद स्टॉक खत्म हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के साथ, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, असोम तक माल गया है। इसके अलावा चांदी के गिफ्ट आइटम, मूर्तियां और बर्तन की भी डिमांड है। अनुमान के मुताबिक 15 हजार किलो (15 टन) चांदी के सिक्के और बर्तन Diwali तक बिक जाएंगे।
अनुमान के मुताबिक 15 हजार किलो (15 टन) चांदी के सिक्के और बर्तन Diwali तक बिक जाएंगे।
सिक्कों पर आफर
100 फीसद चांदी के 10 ग्राम सिक्के की कीमत 685 रुपए है। सिक्के पर शुद्धता की मुहर लगी है। इसके अलावा ग्राहक कभी भी सिक्के को वापस करेगा तो उसे सिक्के की पूरी कीमत वापस मिल जाएगी। यह आफर ग्राहकों को पसंद आ रहा है। ऐसे में निवेश के लिए भी लोग चांदी के सिक्कों को खरीद रहे हैं। इसके अलावा बाजार में चांदी के पांच हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए के गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध हैं। चांदी का डिनर सेट, गिलास व अन्य आइटम को भी पसंद कर रहे हैं।
तनिष्क ज्वेलर्स के अनुराग बंसल और बंसल अर्नामेंट के रिंकू बंसल ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में ज्यादा रौनक है।
गोल्ड और डायमंड में डिजाइनों की भरमार
पिछले साल कोविड के चलते Diwali का त्योहार भी प्रभावित रहा था। मगर, इस साल पिछले साल की तुलना में स्थिति अच्छी है। सहालग को लेकर लोग Diwali पर ही गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं। शहर के सभी शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ है। ग्राहकों की भीड़ और अच्छी खरीदारी से शोरूम संचालकों के चेहरे खिले हुए हैं।
एमजी रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के अनुराग बंसल ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन लगने के कारण Diwali पर नए डिजायन नहीं आ पाए थे। ऐसे में इस बार नए डिजायनों की भरमार है। फेस्टिव और वेडिंग सीजन को देखते हुए कई कलेक्शन उतारे गए हैं। इसके अलावा पिछले साल की तुलना में सोने के दाम कम होने का असर भी पड़ा है। लोग शादी के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
इलेक्ट्रोनिक बाजार में भी रौनक
सराफा बाजार के साथ इलेक्ट्रोनिक बाजार में भी रौनक है। एमजी रोड, सदर बाजार, कमला नगर, संजय प्लेस स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूमों में भीड़ है। एलईडी वाशिंग मशीन, फ्रिज पर कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर निकाले हैं। इसके अलावा आसान लोन क सुविधा भी दी जा रही है।
खबरें और भी हैं…
Urmila Matondker हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- ‘दिवाली के मौके पर खास ख्याल रखें’