ऐसी खबरें हैं कि Suzuki India इलेक्ट्रिक टू वीलर मार्केट में अपने लेटेस्ट मॉडल Suzuki Burgman को अनवील करने के करीब पहुंच गई है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि कंपनी ने इससे जुड़े मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं, जो दावा करते हैं कि 18 नवंबर को यह ई-स्कूटर पेश किया जाने वाला है। Suzuki Burgman Electric Scooter को भारत में सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते देखा गया है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, इंडियन मार्केट्स में लगातार गाड़ियां पेश कर रही है। कंपनी को उन प्रॉडक्ट्स में खासतौर पर कामयाबी मिली है, जो मार्केट के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं। Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक टू-वीलर, मार्केट में कंपनी की नई पेशकश हो सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी को इस ई-स्कूटर से काफी उम्मीदें हैं और इसे लोगों से भी अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस मार्केट में ग्रोथ के लिए केंद्र सरकार लगातार इंसेंटिव दे रही है, इसलिए भारतीय ई-स्कूटर/ई-बाइक मार्केट में बहुत संभावनाएं हैं। आने वाले समय में इस उपमहाद्वीप में बढ़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बाइक चलाने वाले लोग हो सकते हैं, जिस वजह से लोकल और विदेशी मैन्युफैक्चरर्स दोनों की इस मार्केट में दिलचस्पी बनी हुई है।
गिजमोचाइना के मुताबिक, Burgman स्ट्रीट 125 मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक वर्जन को इसकी गैस-पावर मोटरसाइकिल के करीब बताया जा रहा है। ब्लू और वाइट कलर के जरिए इसे अलग दिखाने की कोशिश की गई है। रिपोर्टों के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिये 12 और 10 इंच के होंगे। ई-स्कूटर के कई और फीचर भी सामने आए हैं।
इस Electric Scooter को भारत के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है, डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है, क्योंकि कंपनी मार्केट में पहले से मौजूद और चर्चित मॉडल के आधार पर कस्टमर को आकर्षित करना चाहती है। जहां तक बात इसकी कीमतों की है, तो माना जा रहा है कि बर्गमैन ई-स्कूटर की इंडियन मार्केट में कीमत इसके गैस मॉडल से लगभग 20 फीसदी ज्यादा हो सकती है। दावा है कि अगले एक हफ्ते में यानी 18 नवंबर को यह ई-स्कूटर ऑफिशियली इंडिया में रिलीज हो जाएगा, हालांकि आधिकारिक रूप से कंपनी ने इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बताया है।
संबंधित ख़बरें