T20 World Cup 2021: आईसीसी ने भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित की, खास जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी?
T20 World Cup 2021(टी20 वर्ल्ड कप 2021) के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होने हैं. इससे पहले आईसीसी (ICC) ने सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम भी शामिल है. यह टीम पिछले महीने घोषित हुई टीम ही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के सुपर-12 में उतरने वाली टीमें 15 अक्टूबर तक बदलाव कर सकती हैं. इसके अलावा आईसीसी ने टीम इंडिया की जर्सी भी फैंस को खरीदने के लिए जारी की हैं. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने 13 अक्टूबर को टीम की नई जर्सी जारी करने की बात कही है.
टीम इंडिया की बात की जाए तो आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होना है. ऐसे में उस दिन तक बोर्ड इंतजार कर सकता है. हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर सबसे बड़ा सवाल है. उनकी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल से बाहर हो चुकी है.
ऐसे में वे क्या वर्ल्ड कप के दाैरान गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, इस पर सबसे अधिक नजर है. इस कारण टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने की बात की जा रही है. इसके अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल करने की भी चर्चा है. टीम इंडिया को 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
👕 🧢 T-shirts, masks, caps and more!
The official ICC Men’s #T20WorldCup store for the #OfficialFan is open 👀
🔗 https://t.co/Rzu9rBAzq5 pic.twitter.com/0iiAlRwDwk
— ICC (@ICC) October 11, 2021
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मेंटॉर: महेंद्र सिंह धोनी
IPL 2021: RCB को KKR के खिलाफ मैच से पहले लगा झटका, विराट के 2 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ी टीम
भारत के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले
24 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान
31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर: भारत vs बी1
8 नवंबर: भारत बनाम ए2
Foods For Kids: कम्प्यूटर जैसा चलेगा आपके बच्चे का दिमाग! बस डाइट में करें यह खास चीजें शामिल