T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज की टीम अनुभव के मामले में भारत और पाकिस्तान से पीछे, खास कारण से जीता 2 खिताब
T20 World Cup 2021(टी20 वर्ल्ड कप 2021) का आगाज हो चुका है. 7वें सीजन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला. स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया. अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें ताे वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 बार खिताब जीता है. इस बार भी उसे दावेदार माना जा रहा है.
लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम टॉप-4 में भी नहीं है. वह भारत और पाकिस्तान से भी पीछे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर टीम कैसे 2 बार चैंपियन बन गई. इसका सीधा सा जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं और कई खिलाड़ी टी20 के लिए टेस्ट क्रिकेट तक को छोड़ चुके हैं. सोमवार को पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी.
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो पाकिस्तान सबसे अनुभवी टीम है. उसके पास 177 मैच खेलने का अनुभव है. न्यूजीलैंड (150) की टीम दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (146) तीसरे और भारत (145) चौथे स्थान पर है. वेस्टइंडीज की टीम 144 टी20 के साथ पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान के अलावा कोई टीम 100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल के मैच नहीं जीत सकी है. पाकिस्तान की टीम 106 जीत के साथ टॉप पर है. यानी पाक टीम टी20 इंटरनेशनल की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.
किसी भी खिलाड़ी के पास 100 मैच का अनुभव नहीं
वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो किसी भी खिलाड़ी के पास 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. कप्तान कायरन पोलार्ड 88 मैच के साथ टॉप पर हैं. वे ओवरऑल टी20 में 11000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. वहीं ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. लेकिन उनके पास सिर्फ 86 टी20 इंटरनेशनल मैच का अनुभव है.
क्रिस गेल तो 80 मैच में भी नहीं खेल
क्रिस गेल को टी20 का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. वे 14 हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं वे 22 शतक भी लगा चुके हैं. टी20 में 22 शतक उनके रिकॉर्ड को बयां करते हैं. लेकिन उनके इंटरनेशनल करियर को देखें को वे 80 मैच भी नहीं खेल सके हैं. उनके नाम सिर्फ 74 टी20 मैच हैं. वहीं बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम है. वे 116 मैच खेल चुके हैं. पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज 113 मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के रोहित शर्मा 111 मैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ब्रावो और पोलार्ड के नाम सबसे अधिक खिताब भी
टी20 के टाइटल रिकॉर्ड की बात करें वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और कायरन पोलार्ड के आस-पास कोई नहीं है. ब्रावो के पास सबसे अधिक 16 टी20 के खिताब हैं. उन्हाेंने पिछले दिनों सीएसके के साथ मिलकर आईपीएल का खिताब जीता और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. पोलार्ड 15 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक 13 खिताब के साथ तीसरे और भारत के रोहित शर्मा 10 खिताब के साथ चौथे नंबर पर हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक-बार फिर इन दिग्गजों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी.
Ranbir Kapoor ने शूट किया हाउस पार्टी सॉन्ग, पहली बार बैकग्राउंड में 500 Dancers ने एक साथ किया डांस