Loop Lapeta: तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’ की रिलीज डेट OUT, इस दिन Netflix पर होगी रिलीज

Loop Lapeta: तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’ की रिलीज डेट OUT, इस दिन Netflix पर होगी रिलीज

Loop Lapeta: Corona के कहर सिनेमा इंडस्ट्री पर पड़ने लगा हैं. इसलिए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली नई फिल्मों की रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे बढ़ा दिया है. लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की रिलीज डेट रिवील होती जा रही हैं. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा (Loop Lapeta) ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट आउट हो चुकी है. तापसी की चौथी फिल्म होगी, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म में तापसी के साथ ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) नजर आएंगे.

4 फरवरी को Netflix पर होगी रिलीज

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कुछ देर फिल्म लूप लपेटा (Loop Lapeta) की रिलीज डेट के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म लूप लपेटा 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्टर

तापसी ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, तू ये शॉर्टकट के लपटे में फसना कब बंद करेगा! क्या सावी इस बार उसे बचा सकता है ? आपको जल्द ही पता चल जाएगा. उन्होंने आगे लिखा- ‘आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलीप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, लूप लपेटा के लिए तैयार हो जाइए, जो 4 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.

Loop Lapeta, Loop Lapeta release date, Loop Lapeta will release on 4th febuary, Loop Lapeta on OTT, Loop Lapeta on Netflix, Taapsee Pannu, Tahir Raj Bhasin, लूप लपेटा, लूप लपेटा रिलीज डेट

तापसी पन्नू ने ये पोस्ट शेयर की है.

इस जर्मन फिल्म की हिंदी रिमेक है Loop Lapeta

ये 1998 में आई जर्मनी क्लासिक कल्ट फिल्म ‘लोला रेन्नट’ का हिंदी रीमेक है, फिल्म ‘लूप लपेटा’ एक एक्सपेरीटमेंटल थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक युवती अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत सारा ताना बाना बुनती है. इससे अलग-अलग तरह की परिस्थितियां बनती हैं और हालात के इस जाल से दोनों कैसे निकलते हैं. फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि आकाश भाटिया ने अपनी डेब्यू फिल्म का निर्देशन कैसा किया है.

What is Suvidha App: नामांकन से शिकायत तक…उम्मीदवार ही नहीं मतदाताओं के लिए भी खास हैं चुनाव आयोग के ये ऐप

UP Election 2022 Dates: आज से चुनाव तक असली सरकार कौन?: न सीएम, न मंत्री और न ही अफसर, ये तीनों ही केयर टेकर, बदली सबकी भूमिका

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button