अक्टूबर में है तगड़ी कमाई का मौका! Policybazaar समेत 12 कंपनियां के आएंगे IPO, जुटाएंगी ₹20 हजार करोड़
मुश्किल आर्थिक हालात के बीच निवेशकों को अक्टूबर 2021 में घर बैठे कमाई (earn money from home) का शानदार मौका मिलने वाला है. दरअसल, इस महीने पॉलिसी बाजार (PolicyBaazar) समेत 12 कंपनियों के आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. भारतीय कंपनियों ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 26 कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के जरिये 59,716 करोड़ रुपये जुटाए (Fund Raising) हैं. वहीं, कई कंपनियां अभी भी अपने IPO के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी का इंतजार कर रही है. आइए जानते हैं कि कटूबर 2021 में कौन-कौन सी कंपनियां इश्यू ला रही हैं.
स्टॉक मार्केट में पूंजी की कमी नहीं होने से फायदा
अक्टूबर 2021 IPO के जरिये फंड जुटाने के मामले में व्यस्त महीना रहेगा. इस महीने 12 कंपनियां IPO के जरिये 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की येाजना पर काम कर रही हैं. स्टॉक मार्केट में तेजी के दौर और लिक्विडिटी की कमी नहीं होने से IPO के लिए फिलहाल धारणा काफी मजबूत बनी हुई है. सितंबर में पांच कंपनियों ने आईपीओ के जरिये करीब 6,700 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इनमें एमि ऑर्गेनिक्स, विजया डायग्नोस्टिक्स, सनसेरा इंजीनियरिंग, पारस डिफेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमसी जैसी कंपनियों शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- FSSAI Recruitment 2021: Food Safety Department में 254 पदों पर निकली भर्तियां, कल से करें आवेदन
‘IPO के लिहाज से है काफी अच्छा माहौल’
वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में बड़ी संख्या में IPO आने हैं. कंपनियां इनके जरिये एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकती हैं. कैपिटलविला ग्लोबल रिचर्स (CapitalVia Global Research) के रिसर्च हेड गौरव गर्ग ने कहा कि मौजूदा वर्ष अब तक IPO के लिहाज से काफी अच्छा रहा है. साल के बाकी हिस्से में IPO का प्रदर्शन सेकेंडरी मार्केट के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा. प्राइमरी मार्केट को फेडरल रिजर्व के बॉन्ड परचेज में कटौती करने से कुछ मुश्किल हो सकती है. हालांकि, इकोनॉमिक रिकवरी में तेजी और नतीजों की घोषणा की शुरुआत से IPO के लिए माहौल मजबूत हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Mutual Fund- इस कंपनी ने लॉन्च किया निफ्टी हेल्थकेयर ETF, सिर्फ 500 रुपए से करें निवेश, 20 अक्टूबर को होगा बंद
अक्टूबर में इन कंपनियों के आने हैं IPO
अक्टूबर 2021 में पॉलिसीबाजार का 6,017 करोड़ रुपये, नायका का 4,000 करोड़ रुपये, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 1,800 करोड़ रुपये, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का 1,330 करोड़ रुपये, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का 4,500 करोड़ रुपये और मोबिक्विक का 1,900 करोड़ रुपये का IPO आना है. इनके अलावा अक्टूबर में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का भी पब्लिक ऑफर आएगा. मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक 26 कंपनियों के पब्लिक ऑफर आए हैं और इनके जरिये 59,716 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.
Hero XPulse 200 4V भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स