Renault की कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, पाएं 1.30 लाख रुपये तक की छूट
Renault: फ्रांस की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी रेनो ने कार खरीदारों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. Renault India अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है. रेनो की विभिन्न मॉडल की कारों पर यह ऑफर 30 हजार से लेकर 1.30 लाख रुपये तक का है. कंपनी का ये ऑफर Renault Kwid, Renault Triber, Renault Kiger और Renault Duster जैसे मॉडल्स पर है.
Renault India कंपनी की इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कार्पोरेट बेनिफिट्स और लॉयल्टी बेनिफिट्स आदि शामिल हैं. यह ऑफर सिर्फ इस महीने नंवबर तक ही है.
इस बारे में अधिक जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.renault.co.in से हासिल की जा सकती है.
Renault Triber पर 60 हजार का फायदा
Renault Triber शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. यह 7 सीटर MPV है. Renault Triber पर कंपनी 60 हजार रुपये का फायदा दे रही है. इसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है.
Renault Kiger पर 20 हजार की छूट
Renault Kiger की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Renault Kiger पर 10,000 रुपये तक के स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स है. साथ में 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह रेनो काइगर पर कुल 20 हजार रुपए का बेनेफिट मिल रहा है.
Renault Kwid पर मिल रही है इतनी छूटज
Renault Kwid पर कंपनी कुल 35 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है. इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.06 लाख रुपये से शुरू होती है. रेनो क्विड कार 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट मे्ं उपलब्ध है.
Renault Duster पर 1.30 लाख रुपये तक डिस्काउंट
Renault Duster की शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये है. कंपनी इस कार पर सबसे अधिक 1.30 लाख रुपये तक का बेनेफिट दे रही है. इसमें 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 50 हजार रुपये तक की कैश डिस्काउंट, और 30 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
YONO SBI का खास ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक का योनो (YONO SBI) नई कार खरीद पर अच्छे ऑफर दे रहा है. इन ऑफर्स के माध्यम से आप 50 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. यह फायदा केवल कार नहीं बल्कि बाइक की खरीद पर भी उठा सकते हैं. योनो एसबीआई (SBI) के माध्यम से कार खरीदने पर आपको ना केवल पैसों में फायदा होगा बल्कि कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले फायदे भी मिलेंगे.म
पढ़ें:
Immunity Booster Fruits: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले 6 फल, डाइट में जरूर करें शामिल