Steering Fails: स्टेयरिंग फेल होने से पहले दिखने लगते हैं ये 5 संकेत, सतर्कता बरतेंगे तो नहीं होंगी दुर्घटनाएं
Steering Fails: ड्राइवर (Driver) के साथ कभी भी कोई हादसा (Accident) हो सकता है. इसलिए गाड़ी चलाते समय कई बातों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. गाड़ी चलाते समय आपको अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी का भी ख्याल रखना होता है. ऐसे में आपसे एक चूक या गलती खुद के साथ-साथ दूसरे की भी जान को खतरे में डाल सकती है.
आप अक्सर सुनते हैं कि गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो जाने से इतने लोगों की जान चली गईं और इतने लोग घायल हो गए. गुरुवार को ही नोएडा में कार का स्टेयरिंग फेल हो जाने से एक शख्स की जान चली गई. शख्स दशहरे के दिन गृह प्रवेश करने लिए पत्नी के साथ घर की साफ-सफाई करा लौट रहा था. इस तरह की गलती न हो इसके लिए आपको कुछ बातों को विशेष ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि कैसे आपको पहले ही पता चल जाए कि गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो सकता है?
कई बार चलती कार के दौरान अचानक ही स्टेयरिंग फेल हो जाता है, जिससे ड्राइवर घबरा जाता है. लेकिन, आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताएंगे जिसमें आपकी गाड़ी की स्टेयरिंग फेल होने से पहले ही आपको पता चल जाएगा और आप उस पर आसानी से काबू पा लेंगे. गाड़ी में स्टेयरिंग फेल होने से पहले आपको कुछ साइन यानी इसके संकेत मिलते हैं कि आपके गाड़ी की स्टेयरिंग में कुछ गड़बड़ियां हैं.
कई बार चलती कार के दौरान अचानक ही स्टेयरिंग फेल हो जाता है. (फाइल फोटो)
स्टेयरिंग में कोई खामी है तो आप ऐसे पकड़ सकते हैं
1- गाड़ी मोड़ते वक्त अगर आवाज हो तो ये स्टेयरिंग फेल होने के संकेत हैं.
2- गाड़ी स्टार्ट करते वक्त हुड के नीचे से आवाज आए तो समझ जाएं कि स्टेयरिंग व्हील सही स्थिति में नहीं है. यह भी स्टेयरिंग फेल होने के संकेत हैं
3- स्टेयरिंग में वाइब्रेशन तेज हो तो यह संकेत भी स्टेयरिंग फेल होने की तरफ इशारा करता है.
4- स्टेयरिंग मोड़ने पर अगर पहिया उस दिशा में नहीं मुड़े, जिधर आप मोड़ना चाह रहे हैं तो यह भी फेल होने के संकेत हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि स्टेयरिंग में फ्लूड का लेवल कम हो गया है.
5- गाड़ी की पावर स्टेयरिंग का तरल पदार्थ लाल रंग का होता है और इसमें एक अजीब तरह से गंध या स्मेल निकलती है. अगर तेल पुराना हो गया तो इसका रंग काला हो जाता है. इसलिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि फ्लूड का रंग लाल ही रहे. अगर आप इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो यह संकेत भी स्टेयरिंग फेल होने का हो सकता है.
इसके साथ-साथ कार का स्टेयरिंग या ब्रेक फेल हो जाने पर घबरा नहीं चाहिए. ऐसे समय में आपको और समझदारी से काम लेना चाहिए. आप अगर इस स्थिति को संयम या समझदारी से काम नहीं लेते हैं तो आपके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए इस टिप्स को याद कर लेने से गाड़ियां अनियंत्रित नहीं होंगी और आप दुर्घनाग्रस्त होने से बच जाएंगे.
₹50 हजार लगाकर शुरू करें यह Business, हर महीने होगा करोड़ों का मुनाफा, जानिए कैसे करें स्टार्ट?