डेली 3GB डाटा + 6GB Extra डाटा व कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स से लैस है Jio का ये प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री…
Jio ग्राहकों को डेली 2 जीबी डाटा बेनेफिट्स वाले प्लान के लिए 600 रुपये तक की कीमत अदा करनी पड़ती है। लेकिन यदि आपको लगता है कि 2 जीबी डाटा पैक की कीमत इतनी ज्यादा है, तो कंपनी का 3GB डाटा पैक उससे भी ज्यादा कीमत का होगा। लेकिन ऐसा नहीं है… कंपनी अपने सभी ग्राहकों की जरूरत का ख्याल रखती है।
ऐसे में जिस ग्राहकों को डेली तौर पर 3 जीबी तक के डाटा की जरूरत पड़ती है, उसके लिए कंपनी महंगे लॉन्ग टर्म प्लान के साथ-साथ सस्ते मंथली प्लान भी लेकर आती है। खास बात यह है कि आप हम कंपनी के जिस प्लान की चर्चा करने जा रहे हैं, उस प्लान में ग्राहकों को 500 रुपये से भी कम की कीमत में 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। वर्तमान में T20 वर्ल्ड कप के चलते यूज़र्स के बीच डिज़नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की मांग भी बढ़ती जा रही है।
Jio का यह प्लान क्रिकेट प्लान है, जिसकी कीमत 499 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री में प्राप्त होता है, जिसकी असल कीमत ही 499 रुपये है। इस लिहाज से देखा जाए, तो प्लान के लिए आप केवल डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन की ही कीमत चुकाते हैं, बाकि सभी बेनेफिट्स आपको मुफ्त मिल रहे हैं।
प्लान में शामिल अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में आपको डेली 3 जीबी डाटा मुहैया कराया जाता है। लेकिन कंपनी इसके अलावा, ग्राहकों को 6 जीबी एक्सट्रा डेटा प्रदान करती है। 28 दिन की वैधता के रूप में ग्राहकों को 90 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स से लैस है। प्लान में डेली 100 एमएसएम भी फ्री मिलते हैं।
आपको बता दें, IPL की तरह T20 मैच की भी ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar Mobile पर की जा रही है, जिस वजह से यूज़र्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Bigg Boss 15: घरवालों को ‘विश्व सुंत्री’ का झटका, मिले दो विकल्प- प्राइज मनी गंवाओ या जाओ
BSNL ने 56, 57 और 58 रुपये के सस्ते रीचार्ज को किया और सस्ता, जानें नई कीमतें…