BSNL के Rs 97 के इस रीचार्ज में डेली मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश करती है, जिससे न केवल ग्राहक प्लान की तरफ आकर्षित होते हैं बल्कि प्रतिद्वंदी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर मिलती है। आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे ही किफायती प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्लान के तहत टेलीकॉम कंपनी 100 रुपये से भी कम के रीचार्ज में डेली डेटा व फ्री कॉलिंग जैसे बेनेफिट अपने ग्राहकों को पेश करती है। Jio, Airtel व Vi जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियां के रीचार्ज प्लान में 100 रुपये से कम की कीमत में डेली डेटा जैसे बेनेफिट नहीं मिलते। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इसी रीचार्ज प्लान और इसके बेनेफिट्स के बारे में।
BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 97 रुपये है। 97 रुपये वाले BSNL Prepaid Recharge Plan में यूज़र्स को रोज़ाना 2 जीबी डेटा बेनेफिट प्राप्त होता है। वहीं, 2 जीबी डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80kbps हो जाती है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है, जिसमें लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉलिंग मिलती है। बाकि डेली डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान के समान इस प्लान के साथ भी आपको प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान में BSNL का लोकधुन कॉन्टेंट भी शामिल है।
हालांकि, इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह प्लान 18 दिन तक के लिए ही वैध है, जिसका मतलब है कि प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट केवल 18 दिन तक ही उपलब्ध होंगे।
बीएसएनएल के विपरित दूसरी टेलीकॉम कंपनियो के रीचार्ज प्लान की बात करें, तो Airtel 199 रुपये के साथ डेली 1 जीबी डेटा बेनेफिट प्रदान करती है, जिसकी वैधता 24 दिन की है। वहीं, Jio 75 रुपये की कीमत में 0.1जीबी डेटा प्रदान करता है। वहीं, Vi 148 रुपये में डेली 1 जीबी डेटा बेनेफिट प्रदान करती है, जिसकी वैधता 18 दिन की है।
Mi 11 Ultra भारत में 23 अप्रैल को होगा लॉन्च, Xiaomi ने किया खुलासा