नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) से निवेशकों को हाई रिटर्न मिल रहा है. बाजार 61,000 के आंकड़ें को पार गया है. ऐसे में कई छोटे-बड़े स्टाॅक मल्टीबैगर (Multibagger stock) साबित हो रहे हैं. इनमें से एक है- एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) का शेयर. इस शेयर को हाल ही में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. इस स्टाॅक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देकर चौंकाया है. पिछले एक साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयर (Xpro india share price) की कीमत ₹20.95 से बढ़कर ₹652 हो गई है. इस दौरान इस शेयर में 31 गुना की बढ़ोतरी रही है.
Xpro India की शेयर कीमत
आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर मूल्य इतिहास पर नजर डालें तो, यह शेयर पिछले एक महीने में ₹401.50 से बढ़कर ₹693 हो गया. इस अवधि में शेयरधारकों को करीब 70 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. पिछले 6 महीनों में, आशीष कचोलिया का यह पोर्टफोलियो स्टॉक ₹92.25 से बढ़कर ₹693 हो गया है. इस समय यह लगभग 635 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसी तरह, साल दर साल (YTD) इस स्टाॅक का बेतहर प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें- 2022 KTM RC 125 और KTM RC 200 बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत है सिर्फ 1.82 लाख रुपये, जानिए फीचर्स
2021 के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹33.75 से ₹693 के स्तर की बढ़ोतरी की है. इस साल इस शेयर में 1900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी तरह, पिछले एक साल में, आशीष कचोलिया का यह स्टॉक ₹20.95 से बढ़ कर ₹652 प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस स्टाॅक ने लगभग 3,125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- South Delhi में धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस से झड़प, बीजेपी ने कहा- इलाके में भय का माहौल
निवेशक सालभर में हो गए मालामाल
Xpro India के शेयर मूल्य इतिहास के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने आशीष कचोलिया के इस पोर्टफोलियो स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.70 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले आशीष कचोलिया के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता और आज तक इस काउंटर में निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹7.35 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2020 के अंत में इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹20 लाख हो जाता.
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया था, तो उसका ₹1 लाख आज 31 लाख हो गया होगा.
T20 World Cup 2021 से पहले कोहली ने दिया पंत को चैलेंज, पूरा नहीं किया तो हो सकती है टीम से छुट्टी !
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा Oppo A54s फोन! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक