100 रुपये वाले इस Stock ने निवेशकों को किया मालामाल, शेयर प्राइस ₹1,000 पर पहुंचा, आगे भी बनी रहेगी तेजी!
इस दिनों Stock market(शेयर बाजार) में केमिकल सेक्टर (Chemical stock) के शेयरों में जबरदस्त हलचल है. इस बीच कई स्टॉक नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इन्हीं में एक है- आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) का शेयर. इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) के भाव कल 4 अंकों में पहुंच गए और आज यह एनएसई (NSE) पर 1,071.55 रुपये के अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया.
इस केमिकल स्टॉक (Multibagger chemical stock) को 100 रुपये के भाव से 1000 रुपये तक का सफर करने में करीब 6 साल लगे. शेयर बाजार के जानकार अभी भी इस केमिकल स्टॉक पर बुलिश हैं और उनका कहना है कि अभी इस स्टॉक में और तेजी आनी बाकी है.
जानिए क्या कहते हैं जानकार?
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह मल्टीबैगर स्टॉक अभी भी बुलिश दिख रहा है और शॉर्ट-टर्म में 1,150 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में मांग बढ़ने के चलते आरती इंडस्ट्री के प्लाटं अपनी अधिकतम उत्पादन स्तर पर काम कर रहे हैं, जो भविष्य में कंपनी की ग्रोथ के लिए मजबूत संकेत देते हैं. आरती इंडस्ट्रीज की शेयर प्राइस हिस्ट्री (Aarti Industries share price) के मुताबिक, 2014 की शुरुआत तक यह एक पेनी स्टॉक (Penny stock) था. लेकिन, फरवरी 2014 से, केमिकल सेक्टर (chemical sector) में आई तेजी के बाद इस पेनी स्टॉक में तेज उछाल दिखना शुरू कर दिया.
मार्च से दिसंबर 2014 तक, यह शेयर 22 रुपये (एनएसई पर 14 फरवरी 2014 को बंद कीमत) से बढ़कर 70.70 रुपये (19 दिसंबर 2014 को बंद कीमत) पर आ गया. इस तरह इसने शेयरधारकों को 2014 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया. इसके बाद से इस शेयर में लगातार तेजी देखी गई है. इसने पहली बार जुलाई 2015 में पेनी स्टॉक टैग को पीछे छोड़ते हुए तीन अंकों तक पहुंचने में उपलब्धि हासिल की. वहीं 4 अक्टूबर 2021 को, इस केमिकल स्टॉक ने निवेशकों के लिए नया ब्रेकआउट देते हुए ₹1,000 के स्तर को पार कर लिया.
आगे कैसी रहेगी चाल?
एक ब्रोकरेज फर्म से जुड़े एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए कहा, “इस स्टॉक ने ₹1,000 के भाव पर ताजा ब्रेकआउट दिया है. इसे शॉर्ट-टर्म के लिए 1,150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदा जा सकता है. हालांकि इसके लिए 990 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर रखना चाहिए.” मंगलवार को एनएसई पर आरती इंजस्ट्रीज के शेयर 4.22 पर्सेंट की उछाल के साथ 1,064.40 रुपये पर बंद हुए.
Bitcoin निवेशकों की चांदी, पहुंचा 39 लाख रुपये के पार
Allu Arjun की फिल्म ‘Pushpa’ के लिए Nora Fatehi ने मांगे 2 करोड़? एक्टर संग हिलाएंगी कमरिया!