Tamil Nadu Election 2021: तमिलनाडु बीजेपी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर चुनावी प्रोमो शेयर किया जिसको लेकर अब बीजेपी की चौतरफा किरकिरी हो रही है. तमिलनाडु में जनता के सामने अपनी योजनाओं और घोषणापत्र को जाहिर करने के लिए यह वीडियो जारी किया था.
इसी वीडियो में एक वक्त जब तमिलनाडु की संस्कृति का जिक्र होता है, तो एक महिला को भरतनाट्यम करते देखा जा सकता है. दरअसल जिस महिला का वीडियो इसमें इस्तेमाल हुआ है वह पी चिदंबरम की बहु और कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि कार्ति चिदंबरम हैं.
श्रीनिधि कार्ति चिदंबरम भरतनाट्यम डांसर भी हैं. दिलचस्प यह कि इस 10 साल पुराने वीडियो को बीजेपी ने यूट्यूब से उठाया. ऐसे में बीजेपी की किरकिरी होनी तय ही थी. वीडियो आने के बाद बीजेपी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा, जिसके बाद पार्टी ने उस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोला. श्रीनिधि ने कहा कि ये हास्यास्पद है कि बीजेपी ने प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया.
Corona Update: देश में आए 53 हजार नए कोरोना केस, 16 दिसंबर के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 350 से ज्यादा मौत
Bank Holidays in April 2021: अगले महीने अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब और क्यों
Women in Army: सेना को इस साल मिलेगा महिला सैनिकों का पहला बैच, बेंगलुरु में चल रही है ट्रेनिंग