UP Chief Ministers: मुलायम सिंह 3 तो मायावती 4 बार रहीं मुख्यमंत्री, ये नेता भी एक से ज्यादा बार बने यूपी के सीएम
UP Chief Ministers: बसपा चीफ मायावती चार बार यूपी की सीएम रहीं. वह सबसे पहले 3 जून 1995 से 18 अक्टूबर 1995 तक, फिर 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक मुख्यमंत्री रहीं. तीसरी बार मायावती 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक मुख्यमंत्री रहीं. बतौर सीएम मायावती का आखिरी कार्यकाल 2007 स 20012 तक का था.
मुलायम सिंह यादव 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. वह सबसे पहले 25 जून 1988 से 5 दिसंबर 1989 तक फिर 4 दिसंबर 1993 से 3 जून 1995 तक सीएम रहे. मुलायम तीसरी बार 2003 में सीएम बने और 2007 तक रहे।
नारायण दत्त तिवारी और चंद्रभान गुप्ता भी तीन-तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. जब यूपी से कटकर उत्तराखंड अलग राज्य बना तब एनडी तिवारी वहां के भी सीएम बने.
कल्याण सिंह दो बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. बीजेपी के दिवंगत नेता पहली बार 24 जून 1991 से 6 दिसंबर 1992 तक और दूसरी बार 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक यूपी के सीएम रहे.
जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भी दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. पहली बार वह 3 अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 तक सीएम रहे तो दूसरी बार 18 फरवरी 1970 से 1 अक्टूबर 1970 तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
Protein rich foods: अंडे से ज्यादा प्रोटीन देते हैं ये वेज फूड्स, शरीर बनता है मजबूत
Janhvi Kapoor के लेटेस्ट फोटोशूट पर आया फैंस का दिल, ट्रेडिशनल लुक देख बोले- ‘अप्सरा…’