UP Election 2022: Sanjay Nishad का BJP को अल्टीमेटम- ‘अगर 2022 में सरकार चाहिए तो तत्काल हमारे मुद्दे करें हल
UP Election 2022:
उन्होंने भाजपा को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि BJP को अगर 2022 में सरकार चाहिए तो तत्काल हमारे मुद्दे हल होने चाहिए. इस संबंध में मेरी बातचीत हो चुकी थी, फिर भी एलान न किए जाने की वजह मैं समझ नहीं पाया. ओम प्रकाश राजभर क्या करते हैं, वो दुनिया देखती है. राजभर जब BJP में मंत्री थे तब उन्होंने मंच से इस्तीफ़ा क्यों नहीं दे दिया था?
ये भी पढ़ें- C-Voter Survey: बुंदेलखंड में BJP को फायदा तो अवध में SP को, कुछ दिनों ही जनता के मूड में आया बड़ा बदलाव
Sanjay Nishad ने कहा कि राजनीतिक फैसले मंच पर खड़े होकर नहीं किए जाते हैं. आज BJP जज की भूमिका में है और मैं वकील हूं. कल जब कोई दूसरा जज होगा तब देखा जाएगा. Sanjay Nishad ने कहा, ‘’हमारा आरक्षण जब देश आजाद हुआ है, उस वक्त से ही लागू है. 1992 तक ये आरक्षण हमें मिलता रहा है. बहुजन समाज पार्टी ने इसे लूटने का प्रयास किया. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट भी कहती है कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. हमें कुछ मिलना नहीं है, संविधान में जो इस आरक्षण पर धूल पड़ी थी, बस वही हटाई जा रही है.’’
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta ka ooltah chashmah फेम Babita Ji की मम्मी भी हैं बला की खूबसूरत, Munmun Dutta को देती हैं बराबर की टक्कर
संजय निषाद ने कहा था कि निर्बल लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए फिर किसी भी जाति के हों. आरक्षण की व्यवस्था के तहत बैकलॉग भरा जाए, जरूरतमंद को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जैसे उनका बेटा सांसद है तो उसे आरक्षण नहीं चाहिए. आरक्षण का आधार जातिगत के साथ आर्थिक होना चाहिए. इस लाभ में पहले निर्बल को मौका दें. फिर मौका बचे तो उससे ऊपर वालों को जाति के आधार पर.