UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव या मायावती कौन हैं यूपी में सीएम की पसंद?
UP Election 2022: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा का चुनाव (UP Election 2022) होना है. लेकिन उससे पहले abp न्यूज जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहा है. हमने अपने डेली सर्वे में लोगों से सीएम की पहली पसंद जानना चाहा. लोगों ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सीएम की पहली पसंद माना है. 42 फीसदी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के सीएम बनें.
ये सर्वे 15 दिसंबर का है. इससे पहले 14 दिसंबर को किए गए सर्वे में भी 42 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया था. हालांकि पहले की तुलना में इसमें गिरावट आई है. 6 दिसंबर के सर्वे में 44 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया था. अन्य नेताओं की बात करें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दूसरे और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) तीसरे नंबर पर हैं. 15 दिसंबर के सर्वे में 34 फीसदी लोगों ने अखिलेश को सीएम की पहली पसंद बताया तो 14 फीसदी लोग मायावती के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- PhonePe हर तरह के Mutual Fund प्रोडक्ट्स की कर रहा पेशकश, जानें डिजिटल पेमेंट ऐप के 5 इनवेस्टमेंट फीचर्स
यूपी में सीएम की पसंद कौन?
C-VOTER का सर्वे
नेता 6 DEC- 9DEC – 13 DEC- 14 DEC- 15 DEC
योगी आदित्यनाथ – 44%- 45%- 41%- 42%- 42%
अखिलेश यादव- 31% 31%- 34%- 34% – 34%
मायावती- 16% 15% 14%- 14%- 14%
इसे भी पढ़ें-
iPhone पर बार-बार क्रैश हो रहा WhatsApp! कई यूज़र्स ने ट्विटर पर की शिकायत…
अब इंडिया में भी Google Nest और Smart Display पर सुन सकेंगे Apple Music