UP Elections 2022: यूपी में गीत-संगीत से जनता को लुभाएगी BJP, सांसद Ravi Kishan के गाने ‘UP में सब बा’ का टीजर आउट
Table of Contents
UP Elections 2022: यूपी में गीत-संगीत से जनता को लुभाएगी BJP, सांसद Ravi Kishan के गाने ‘UP में सब बा’ का टीजर आउट
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज चुकी है. ऐसे में गोरखपुर के सांसद और फ़िल्म अभिनेता Ravi Kishan बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं ‘UP में सब बा’, जिसका टीजर आउट कर दिया गया हैं.
रवि किशन ने गाने में किया योगी सरकार के कामों का बखान
गाने में रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के की ओर से किए गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही यह गाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार का यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता को इंगित करने वाला है.
भारत माता की जय..!
बोलिए गुरु गोरक्षनाथ महराज की जय..!
हर हर महादेव.. शम्भू शम्भू शम्भू जय हो मोदी जी, जय हो महराज जी
यूपी में अब सब बा..! आशीर्वाद दीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/LVYHiP4z1E— Ravi Kishan (@ravikishann) January 14, 2022
बीजेपी के स्टार प्रचारक भी रहे हैं रवि किशन
रवि किशन का यह गाना ‘UP में सब बा’ जल्द रिलीज होने वाला है, जो उन्होंने अपने स्टाईल में बनाया है. इस गाने को लेकर रवि किशन ने कहा, “आप सभी लोगों के बीच इस गाने को लेकर आ रहा हूं. ये विकास और जीत का गीत है, भावनाएं हैं, विचार है, इतिहास है और सपने हैं.’’ रवि किशन सांसद और अभिनेता के साथ बीजेपी के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. ऐसे में उनका यह गाना किसी रिपोर्ट कार्ड से कम नहीं है, जो यह बताएगा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने क्या-क्या किया है और यूपी की जनता क्यों उन्हें फिर से प्रदेश की बागडोर सौंपे.
मनोज तिवारी ने भी गाया गाना
बता दें कि बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने भी जनता को लुभाने के लिए ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढने लगा है’ गाना गाया है. ये गाना अभी लॉन्च नहीं किया है. मनोज तिवारी ने अपने गीत में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण शुरू होने पर प्रकाश डाला है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, Ghazipur Mandi में संदिग्ध बैग में मिले IED को किया गया डिफ्यूज
UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में निकलीं 78 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन