Vicky Kaushal की साली Isabelle Kaif ने जीजा को रजकर लगाई थी हल्दी
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 7 फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. दोनों अब दोस्त होने के साथ-साथ पति पत्नी हैं. अपनी रिश्ते और शादी को लेकर दोनों ने आखिरी समय तक चुप्पी बनाई रखी. लेकिन शादी की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर अपने नए रिश्ते को जगजाहिर कर दिया.
नया रिश्ता बनने के बाद जहां देवर सनी कौशल ने अपनी परजाई का घर में जोरदार स्वागत किया. वहीं, विक्की कौशल की साली साहिबा Isabelle Kaif ने भी जीजा का अपनी फैमिली में ग्रैंड वेलकम किया. इसाबेल कैफ ने अपने जीजा के साथ एक और अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी की तस्वीरों के बाद अपने हल्दी की तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों को देखने के बाद कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने दो तस्वीरों को साझा किया है. इन दो तस्वीरों में एक अनसीन तस्वीर हैं, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
अपने जीजू विक्की कौशल को प्यारी सी मुस्कान के साथ हल्दी लगाते हुए Isabelle Kaif ने तस्वीर शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने विक्की-कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों हस्ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘पूरा मजा और आनंद, इतना हंसने के कारण मेरे गालों में अभी भी दर्द हो रहा है.’ इसके साथ उन्होंने हार्ट और स्माइली इमोजी शेयर की है.
इसाबेल कैफ का पोस्ट.
Isabelle Kaif की इस पोस्ट को लेग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग उन्हें नंबर 1 साली-जीजा का जोड़ी बता रहा है. इससे पहले भी इसाबेल ने जीजू Vicky Kaushal के लिए एक वेलकम पोस्ट शेयर किया था.
Isabelle Kaif ने विक्की-कैटरीना की फेरे लेते हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कल मुझे एक भाई मिला, हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है. हम इतने लकी नहीं थे कि आप हमारी किस्मत में होते. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और दुनियाभर की खुशियां मिले.’
इसाबेल कैफ ने ऐसे किया था वेलकम.
आपको बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की.
पढ़ें:
Omicron के बढ़ते खतरे के बीच Mumbai में धारा-144 लागू, मगर तिरंगा रैली को लेकर अड़ी AIMIM