रिलीज होते ही छा गया RRR First Song ‘Nacho Nacho’ का वीडियो, Ram charan और Jr NTR के डांस ने उड़ाया गर्दा
डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जब से मूवी का टीजर वीडियो (RRR Teaser Video) रिलीज किया गया है तब से दर्शक इसकी रिलीज को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं. ऐसे में उनकी एक्साइटमेंट थोड़ी कम होती उससे पहले ही इसका पहला वीडियो सॉन्ग (RRR first Video Song) रिलीज कर दिया गया है,
जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan And Jr NTR) साथ में जोड़ी जमाते हुए नजर आ रहे हैं. वो इस गाने में कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. इनके डांस मूव्स देखते ही बन रहे हैं. फिल्म का गाना कुछ ऐसा ही कि आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. इसके बोल हैं- ‘Nacho Nacho’.
मल्टीस्टारर फिल्म ‘RRR’ के पहले गाने ‘Nacho Nacho’ को हिंदी और तेलुगू में ‘नातू नातू’ (Naatu Naatu) के नाम से वीडियो को यूट्यूब पर जारी किया गया है. तेलुगू में रिलीज किए गए इस वीडियो को महज एक ही दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हिंदी वर्जन को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं ये तो 27वें नंबर पर यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.
इससे साफ जाहिर कि इसका गाना रिलीज होते ही छा गया है. कैची बीट्स, हाई ऑन एनर्जी सॉन्ग दर्शकों को एक पल के झूमने पर मजबूर कर रहा है. एक बार सुनने और वीडियो को देखने के से आपका मन नहीं मानेगा और आप इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे. ये बोर करने वाला नहीं है. ‘Nacho Nacho में एक्टर के डांस स्टेप्स तो कमाल के हैं. उनका लुक दिवंगत एक्टर राज कूपर के जमाने की याद दिलाता है. इसमें डांस की झलक भी कुछ ऐसी ही दिखाई गई है.
सॉन्ग ‘नाचो नाचो’ को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है. इसे विशाल मिश्रा और Rahul Sipligunj ने गाया है. गाने को प्रेम Rakshith ने कोरियोग्राफ किया है. गाने की रिलीज के बारे में बताते एक्टर राम चरण ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘Nacho Nacho के मास बीट्स पर डांस किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.’ इस गाने ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
बहरहाल, अगर ‘RRR’ की कहानी की बात की जाए तो ये 1920 एरा पर बेस्ट है. इसमें स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम औ अल्लूरी Seetharamaraju की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. राजामौली की ये फिल्म मल्टीस्टारर है. इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn), ओलिविया मौरिस अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. बाहुबली के बाद राजामौली की ये बड़े बजट की दूसरी फिल्म बताई जा रही है. इसकी कुल लागत 450 करोड़ बताई जा रही है. फैंस और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं. इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
पढ़ें:
अगर WhatsApp से रिमूव करना चाहते हैं बैंक अकाउंट, तो फॉलो करें ये स्टेप्स
T20 World Cup 2021 Live Streaming: PAK vs AUS के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब और कहां देखें मैच