Vivo Y30G Phone 5000mAh

Vivo Y30G Phone 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y30G phone launched with 5,000mAh battery, learn price

Vivo Y30G स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Vivo फोन में तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हुए हैं। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई30जी फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 128 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉयड 11 मौजूद है। इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। वीवो वाई30जी फोन वीवो Vivo Y30 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर पेश किया गया है, जो कि पिछले साल मई महीने में लॉन्च हुआ था। वीवो वाई30जी फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

Vivo Y30G price, availability

Vivo Y30G फोन की कीमत CNY 1,499 (लगभग 16,600 रुपये) है, जो कि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन एक्वा ब्लू, डॉन व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल, यह फोन केवल चीन तक ही सीमि है।

Vivo Y30G specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई30जी फोन Android 11 आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज की बात करें, तो वीवो वाई30जी फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके साथ 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

वीवो वाई30जी में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41mm और भार 191.4 ग्राम है।

Source link

Source link

Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite 5G Phone Mi Band 6 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco X3 Pro फोन आज होगा भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम

iPhone में HEIC फोटोज़ को JPG फोर्मेट में कैसे बदलें? ये रहा तरीका…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here