Vivo Y72 5G launch with 5000mAh battery

0
Vivo Y72 5G launch with 5000mAh battery

Vivo Y72 5G launch with 5000mAh battery, learn other specifications and price

5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y72 5G लॉन्च, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी की Y सीरीज़ लाइनअप का नया एडिशन है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह फोन Ultra Game Mode के साथ-साथ Multi-Turbo mode से लैस है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह फोन की वर्क इफिशन्सी को बढ़ाता है। इके अलावा, इसमें Speaker Boost 3.0 के साथ सुपर लिनियर स्पीकर दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि क्लियर साउंड प्रदान करता है। फोन में सुपर नाइट मोड मौजूद है, जो कि रात के समय में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करता है।

Vivo Y72 5G price, availability

Vivo Y72 स्मार्टफोन की कीमत THB 9,999 (लगभग 23,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह स्मार्टफोन 23 मार्च यानी आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जो कि 30 मार्च तक चलेगी। वहीं, फोन की सेल 31 मार्च से शुरू होगी। वीवो वाई72 फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिसमें ग्रेफाइट ब्लैक और ड्रीम ग्लो कलर शामिल हैं।

Vivo Y72 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई72 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.58-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है।

Redmi K40 Phone Mi 11X Ke Roop me India me Ho Sakta hain Launch

OnePlus 9 Series Ke Specification लॉन्च से पहले लीक

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाले f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। यह सभी सेंसर आयतकार कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ स्थित हैं। इसके अलावा, फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y72 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो फोन में 5G, 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm है और भार 193 ग्राम।

Source link
Source link

Lava ने भारत में स्टूडेंट की एजुकेशन के लिए लॉन्च किए 3 सस्ते टैबलेट, जानें कीमत

Mi Smart Band 6 me milega Mi Smart Band 5 jaisa Design

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here