हर महीने चाहते हैं ₹50 हजार तक की कमाई, तो ₹25 हजार लगाकर शुरू करें यह business, जानें क्या करना है?
अगर आप हर महीने 50 हजार तक की कमाई करना चाहते (Earning opportunity) हैं तो आज हम आपको एक शानदार Business(Business Idea) के बारे में बता रहे हैं. इसे आप आसानी से आप शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी खासी रकम कमा (earn money) सकते हैं. इस कारोबार को आप केवल 25 हजार रुपये लगाकर शुरू (Starting own business) कर सकते हैं और बदले में आपको हर महीने में करीब 50 हजार रुपये की आमदनी हो सकती है. हम बात कर रहे हैं कार वॉशिंग बिजनेस (Car washing business) की. तो आइए जानते हैं कि इसे आप कैसे शुरू कर सकते हैं.
जानिए कैसे करें शुरूआत?
कार वॉशिंग की प्रोफेशनल या कर्मशियल मशीनें एक लाख रुपये तक भी आती हैं. लेकिन जब तक यह पता नहीं चले कि आपके यहां उतनी कारें आ भी रही है या नहीं जिससे उसकी लागत निकल सके उस पर नहीं जाना चाहिए. मार्केट में कर्मशियल मशीनें 12 हजार रुपये से भी शुरू हो जाती है. इनमें आप दो हॉर्स पावर की मोटर लगवा लें तो करीब 14 हजार रुपये तक पड़ जाएगी जिसमें पाइप से लेकर नोजल सब कुछ शामिल है.
इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब 9 से दस हजार रुपये तक मिल जाएगा. वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर करीब 1700 रुपये का आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone को सिद्धार्थ माल्या ने कहा था ‘पागल महिला’, ये थी ब्रेकअप की असली वजह
इन बातों का रखना होगा ध्यान
कार वॉशिंग सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी लोकेशन देखनी होगी जहां सोसायटी हो या फिर कार से जुड़ी चीजों का मार्केट. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है. पर शॉप ऐसी जगह लें जहां पर पार्किंग स्पेस हो या गाड़ियां आसानी से आ जा सके. यदि दुकान आपकी हो तो और बेहतर वर्ना आप किसी मैकेनिक की शॉप के साथ उसे आधा किराया देकर भी अपना वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं. इससे पैसे भी बचेंगे और आप यह भी देख पाएंगे कि उस इलाके में कैसा रिस्पांस है.
ये भी पढ़ें- FSSAI Jobs 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल
जानिए कैसे होगी कमाई?
कार वॉशिंग का चार्ज शहरों पर भी निर्भर करता है. छोटे शहरों में जहां 150 रुपये में छोटी कारें मसलन ऑल्टो, वैगनआर, क्वीड कारों की वॉशिंग हो जाती है तो वहीं बड़े शहरों में इन्हीं कारों का 250 रुपये तक चार्ज करते हैं जबकि इससे इससे बड़ी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर, हुंडई वर्ना जैसी कारों के 350 और एसयूवी के 450 रुपये तक चार्ज लिए जाते हैं.
पढ़ें:
Food Mistakes: खाना खाते समय ना करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान
Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छा गई Pawan singh और Smriti Sinha की जोड़ी