Budget 2022: आम बजट में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के लिए क्या है खास? जानें क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Budget 2022: आम बजट में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के लिए क्या है खास? जानें क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2022 पेश किया. उन्होंने यह बजट ऐसे समय पेश किय है, जब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार के बजट में केंद्र ने उत्तर प्रदेश को क्या सौगातें दी हैं?
आम बजट 2022 (Union Budget 2022) के संसद में पेश होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला और सर्वसमावेशी है. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला बजट पेश किया गया है और हम इसका स्वागत करते हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट से जहां युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा, वहीं किसानों की आय को दोगुना करने में भी मददगार होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट 2022 की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में MSP को लेकर किए गए प्रावधान से किसानों की आय को दोगुना करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह बजट वर्षों से किसानों की चली आ रही मांग और प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी के तौर पर विकसित करने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि इस बजट में समाज के प्रत्येक तबके का ध्यान रखा गया है.
60 लाख युवाओं के लिए नौकरी
इस बार के आम बजट में 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात भी कही गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे युवाओं खासकर उत्तर प्रदेश के युवाओं को इससे आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, ऐसे में इसका फायदा यूपी के युवाओं को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके विकास के लिए मिशन शक्ति के साथ अन्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रावधान भी किए गए हैं. यह महिला सशक्तीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा. सीएम योगी ने इसके साथ ही राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज का कर्ज देने के प्रावधान की भी तारीफ की है.
केन-बेतवा नदी को जोड़ने के लिए 44,605 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के आम बजट में केन-बेतवा नदी को जोड़ने वाली परियोजना के लिए भी खजाने का मुंह खोला है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 44,605 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है. इस परियोजना से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इस परियोजना के पूरा होने से 62 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकेगी. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रावधान का स्वागत किया है.
Pratik Sehajpal को Salman Khan से मिला खास तोहफा, फोटो शेयर दी जानकारी और बोले- ‘थैंक यू भाई…’
खुशखबरी! इस राज्य में Electric Vehicles की खरीदने पर सरकार दे रही 15% सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल