Yamaha Motor India: बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! ये टू-व्‍हीलर्स कंपनी दे रही कैशबैक समेत कई शानदार ऑफर, देखें डिटेल्स

Yamaha Motor India: बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! ये टू-व्‍हीलर्स कंपनी दे रही कैशबैक समेत कई शानदार ऑफर, देखें डिटेल्स

Yamaha Motor India ने अपनी टू-व्हीलर रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ऑफर्स की घोषणा की है. Yamaha के 125 cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, Yamaha FZ 15 मॉडल रेंज, Yamaha YZF-R15 V3 और Yamaha YZF-R15 V3 S पर स्पेशल फाइनेंस स्कीम और कैशबैक ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर 31 जनवरी, 2022 अवेलेबल हैं.

इस ऑफर में कम डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और कुछ मॉडलों पर कैशबैक शामिल हैं. Yamaha पहले से ही R15 की फोर्थ जनरेशन मॉडल पेश कर रही है, जिसे Yamaha YZF-R15 V4 कहा जाता है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. V4 मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: BJP-SP-BSP या Congress? Poll Of Polls में किसकी बन रही सरकार, सामने आए ये आंकड़े

Hybrid पर 3 हजार तक कैशबैक

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid, Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के साथ-साथ Yamaha RayZR Street Rally 125 Fi Hybrid पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में 3,000 हजार रुपए तक कैशबैक मिल रहा है. ये स्कूटर पूर्वोत्तर, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 2,500 रुपये के कैशबैक के साथ पेश किए जा रहे हैं. ये स्कूटर भारत में 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi COVID-19 Rules: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 23 लोगों की हुई मौत

FZ 15 पर 8,999 कैश बैक ऑफर

Yamaha FZ 15 मॉडल रेंज पर भारत में 8,999 कैशबैक या 9.49 प्रतिशत ब्याज दर के साथ कम डाउन पेमेंट विकल्प दिया जा रहा है. लास्ट जनरेशन R15 मॉडल, जिनमें Yamaha YZF-R15 V3 और Yamaha YZF-R15 V3 S शामिल हैं, को कम डाउन पेमेंट 19,999 या 10.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पेश किया जा रहा है. Yamaha Aerox 155 या Yamaha MT-15 रेंज के लिए किसी ऑफर की घोषणा नहीं की जा रही

ये भी पढ़ें- IBPS PO Mains Admit Card: IBPS PO भर्ती मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

कुछ दिन पहले बढ़ाई थी कीमतें

एक नए साल की शुरुआत के साथ ही यामाह ने अपनी गाड़ियों पर कीमत बढ़ाने का फैसला किया था. इस साल यामाहा ऐसी मोटरसाइकिल कंपनी थी, जिसने अपनी कीमतों में इजाफा किया है.

Source link
Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker