4,873 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं Yezdi Bike, जानिए ऑफर डिटेल्स
Table of Contents
4,873 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं Yezdi Bike, जानिए ऑफर डिटेल्स
Yezdi Bike: Mahindra Group की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने येज्दी बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक के तीन नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. येज्दी के जो तीन मॉडल लॉन्च हुए हैं उनमें Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure शामिल हैं. Yezdi की इन मोटरसाइकिलों को आप डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल 5,000 रुपये में बुक करा सकते हैं. कंपनी अभी इस पर एफोर्डेबल स्कीम दे रही है.
Yezdi की इन बाइक्स को 0 डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करा सकते हैं. इसके लिए 4 साल तक 4,873 रुपए की मंथली EMI देनी होगी. IDFC बैंक 5.99% की न्यूनतम ब्याज दर पर लोग अवेलेबल करा रही है.
ये भी पढ़ें- WHO ने बताया Corona से बचने का डाइट प्लान, जानिए क्या-क्या खा सकते हैं?
येज्दी रोडस्टार (Yezdi Roadster)
Yezdi की क्रूजर बाइक Roadster नियो-रेट्रो डिज़ाइन स्टाइल के साथ शानदार दिखती है. इस बाइक को तीन खूबसूरत रंगों में उतारा गया है. Yezdi ने रोडस्टार में 334cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन Jawa बाइक में इस्तेमाल होता है. रोडस्टर पर सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूनिट 29.7 PS का आउटपुट और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Yezdi Roadster की कीमत 1,98,142 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
येज्दी एडवेन्चर (Yezdi Adventure)
Yezdi Adventure बाइक में एलईडी हेडलाइट यूनिट, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. बाइक में 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, यह टॉप 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. Yezdi Adventure में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है. इस बाइक को ब्लूटूथ के जरिए ब्रांड के ऐप के साथ भी जोड़ा जा सकता है. ऐप इनकमिंग कॉल और मैसेज, मिस्ड कॉल, सिग्नल और बैटरी जैसे अलर्ट और जानकारी भी देता है.
Yezdi Adventure की कीमत 2,09,900 रुपये से (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
येज्दी स्क्रैम्बलर (Yezdi Scrambler)
Yezdi Scrambler के फीचर्स येज्दी रोडस्टर से एडवांस हैं. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, क्लियर लेंस और राउंड शेप एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. बाइक में हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स भी हैं. Yezdi Scrambler में 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. Yezdi स्क्रैम्बलर को 6 कलर ऑप्शन फायर ऑरेंज, येलिंग येलो, आउटलॉ ओलिव, रिबेल रेड, मीन ग्रीन और मिडनाइट ब्लू के साथ लॉन्च किया गया है.
Scrambler रेंज की कीमत 2,04,900 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है.