Two Wheeler Launches January 2022: जनवरी में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स, माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Two Wheeler Launches January 2022: जनवरी में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स, माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Two Wheeler Launches January 2022: जनवरी 2022 यानी साल के पहले महीने में एक से एक बाइकें लॉन्च हुई हैं. इनमें इलेक्ट्रिक, क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल हैं. इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होती है.

 

two wheeler

2022 Honda CBR650R and CB300R: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 22 जनवरी को दो प्रमुख मॉडल लॉन्च किए. इसमें एक नई CB300R है, इसे इससे सबसे पहले 21 दिसंबर को प्रदर्शित किया गया था इसकी कीमत 2.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. वहीं दूसरी बाइक 2022 CBR650R को 25 जनवरी को भारत में उतारा गया था इसकी कीमत 8.89 लाख रुपए से शुरू होती है.

 

two wheeler

FZS 25: Yamaha Motor India ने 24 जनवरी को देश में सालाना अपडेटेड FZS 25 की घोषणा की. बाइक को नए कलर ऑप्शन के साथ-साथ फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था. इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए से शुरू होती है.

 

two wheeler

Komaki Ranger: Komaki ने इस क्रूजर बाइक को 24 जनवरी को लॉन्च किया है. कोमाकी रेंजर (komaki ranger) बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसे आप 26 जनवरी यानी आज से बुक करा सकते हैं. यह सिंगल चार्ज पर 220 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा यह लुक्स में बुलेट और बजाज एवेंजर की तरह दिखती है.

 

two wheeler

Yezdi Roadster, Adventure और Scrambler: Mahindra Group की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने येज्दी बाइक लॉन्च की हैं. कंपनी ने बाइक के तीन नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. येज्दी के जो तीन मॉडल लॉन्च हुए हैं उनमें Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure शामिल हैं. Yezdi Roadster की कीमत 1,98,142 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Scrambler रेंज की कीमत 2,04,900 रुपए और Yezdi Adventure की कीमत 2,09,900 रुपये से (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.

 

two wheeler

Tork Kratos: Tork Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Kratos EV को लॉन्च करने की घोषणा की है. बाइक को भारत में दो वेरिएंट्स – Standard Kratos और High-spec Kratos R में लॉन्च किया गया है. Kratos EV की कीमत 1.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

 

two wheeler

2022 KTM 250 Adventure : बजाज ऑटो ने 12 जनवरी को देश में नई अपडेटेड 2022 केटीएम 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च की, बाइक की कीमत 2.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. वार्षिक अपडेटेड क्वार्टर-लीटर प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में दो अलग-अलग रंग विकल्पों केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है.

Comparison in electric car and fuel car: इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए या पेट्रोल-डीजल कार? यहां जानिए दोनों के फायदे और नुकसान

MS Dhoni और Sreesanth की Ex गर्लफ्रेंड ने बताया दूसरे मुल्क में है उनका ‘बॉयफ्रेंड’, बहुत फनी है ये Reel

 

Source link

Source link

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker