Meerut में गुरुवार को कृषि विश्वविद्यालय में CM Yogi के साथ मंच पर भाजपा नेता
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले Meerut में योगी आदित्यनाथ ने पैरालंपिक विजेताओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह के मंच पर 19 मिनट के भाषण में CM Yogi पूरी तरह गैर राजनीतिक नजर आए। चुनाव, राजनीति पर कोई वाक्य नहीं कहा।
किसान आंदोलन से लेकर विपक्ष का नाम एक बार भी नहीं लिया मगर सांसद, विधायकों के बीच सीएम ने पश्चिम की हर सियासी गतिविधि का आंकलन किया। CM Yogi ने मंच पर बैठे मंत्रियों, विधायकों से रैपिड रेल के काम से लेकर हवाई अड्डे का हाल जाना। वहीं नेताओं को स्पष्ट कर दिया कि चुनावी माहौल है जनता की हर बात सुनी जाए, नेता आम जनता के बीच जाकर परेशानी हल करें।
जनता की हर समस्या को नेता दूर करें
आयोजन खत्म होने के बाद सीएम मंच से उतरे तो कमिश्नर से लेकर प्रशासनिक, पुलिस अफसरों को उन्होंने साफ कहा कि नेता हो या जनता सबके काम होने चाहिए। आम आदमी की हर परेशानी को जल्द से जल्द दूर करें। उद्योग विभाग उद्यमियों की समस्याओं को दूर करे। विधायक, सांसद, मंत्री अपने क्षेत्र में जाकर जनता का दर्द बांटे।
किसान आंदोलन के बहाने भांपी वेस्ट की नब्ज
समारोह में मंच पर मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ. संजीव बालियान, बागपत से डॉ. सतपाल सिंह दोनों बैठे थे। किसान और जाट बाहुल्य क्षेत्रों के दोनों नेताओं से CM Yogi ने गन्ना भुगतान और किसान आंदोलन पर जिक्र किया। चीनी मिलों के चालू होन से लेकर गन्ने की पेराई की रिपोर्ट भी ली। दोनों नेताओ ंसे कहा कि किसानों के बीच जाएं, बात करें। परेशानी है तो उसे दूर भी किया जाए।
वोटर लिस्ट का हाल पूछ गए सीएम
सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और क्षेत्र प्रभारियों सहित जिलाधिकारी से मतदाताद सूची के पुनरीक्षण की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि दिसंबर तक हर बूथ पर मतदाताओं की संख्या बढ़ जानी चाहिए। 18 साल से अधिक आयु का कोई युवा बिना वोट का नहीं रहना चाहिए। प्रशासन इसके लिए कॉलेजों, कोचिंगों में विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची पर काम करे। पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर जाकर बारीकी से देखें कि कोई युवा बिना वोट का तो नहीं हैं।
खबरें और भी हैं…
Stock Market Today- बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक के करीब खुला, निफ्टी में भी बढ़त