YONO Cash: SBI ATM से बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा प्रोसेस
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI(एसबीआई ) के ग्राहक हैं और कैश विड्रॉल के लिए एटीएम कार्ड लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या घर पर एटीएम कार्ड भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, SBI अपने ग्राहकों को बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देता है. इसके लिए बैंक आपको योनो कैश (YONO Cash) की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप एटीएम के अलावा पीओएस टर्मिनल और कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) से भी कैश निकाल सकेंगे.
इसके लिए आपके फोन में SBI का Yono App(योनो ऐप) होना चाहिए. इस ऐप के जरिए आप देश में SBI के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये SBI एटीएम से निकाल सकते हैं.
SBI के ATM पर अपनाएं ये तरीका
- सबसे पहले योनो ऐप लॉगिन करना करें.
- इसके बाद होम पेज पर YONO Cash पर क्लिक करें.
- अब योनो कैश में ATM सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अमाउंट एंटर करें.
- अब 6 अंकों का एक पिन बनाना होगा. इसके बाद योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा. यह 6 घंटे के लिए वैलिड रहता है.
- ATM पर योनो कैश ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और आपके द्वारा बनाए गए 6 अंकों का पिन डालना होगा.
- इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद अब कैश कलेक्ट कर सकते हैं.
पढ़ें
Suzuki Burgman Electric Scooter भारत में 18 नवंबर को हो सकता है लॉन्च