How to Watch IPL 2021 Live: कैसे देखें ऑनलाइन लाइव IPL 2021 मैच? जानें पूरी डिटेल…
Indian Premier League 2021 उर्फ IPL 2021 की शुरुआत इस शुक्रवार 9 अप्रैल से होने जा रही है। 20-20 क्रिकेट लीग के 14वें सीज़न में कुल 8 टीमें भारत के 6 अलग-अलग जगहों पर मैच खेलेंगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ज्यादातर लोग आईपीएल के 14वें सीज़ने का लाइवस्ट्रीम ऑनलाइन देखने में ही सहज हैं। फैन्स टीवी स्क्रीन के अलावा भी आईपीएल मैच को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन व स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपने घर में बैठे IPL 2021 live मैच का मज़ा ले सकते हैं।
IPL live streaming online 2021: How to watch IPL online in India
BCCI ने इस साल भी देश में IPL 2021 के लाइवस्ट्रीम के लिए Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी की है। Disney+ Hotstar पर IPL 14वें सीज़न के मैचों को देखने के लिए या तो आप Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जिसकी कीमत वार्षिक कीमत 399 रुपये है या फिर Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं जिसकी मासिक कीमत 299 रुपये व वार्षिक कीमत 1,499 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको मैच लाइवस्ट्रीम के अलावा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के कई ऑरिज़न शोज़ व कॉन्टेंट का एक्सेस प्राप्त होगा।
क्रेडिट कार्ड यूज़र्स डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन को डिस्काउंटिड कीमत में खरीद सकते हैं, जो कि 365 रुपये है। इन सब के अलावा, Airtel, Vi (Vodafone Idea) और Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने कई प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का कॉम्पलिमेंट्री एनुअल सब्सक्रिप्शन प्रदान करती हैं, जिसके जरिए आपको आईपीएस 2021 मैच का एक्सेस प्राप्त हो सकता है।
टीवी दर्शकों के लिए आईपीएस 2021 मैच Star India के स्पोर्ट्स चैनल्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
IPL 2021 timings
आईपीएल 2021 के तहत होने वाले क्रिकेट मैच आठ टीमों के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9 अप्रैल को शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल 2021 के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कुल 11 डबल हेडर होंगे जहां 6 टीमें दोपहर के तीन मैच खेलेंगी और 2 दोपहर के 2 मैच खेलेंगी। दोपहर के मैच 3:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच 7:30 बजे से शुरू होंगे। आप टूर्नामेंट का पूरा फीक्सचर आईपीएल साइट पर देख सकते हैं।
IPL 2021: … इसलिए स्कॉट स्टायरिस को धोनी के CSK से माफी मांगनी पड़ी
IPL 2021: राज्य सरकार का आईपीएल से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय ऐसे समय में जब कोरोना संकट बढ़ रहा है
IPL 2021: अनिल कुंबले पंजाब के इस खिलाड़ी में पोलार्ड की झलक देखते हैं